एक्सप्लोरर
VPN पर बहस के बीच पाकिस्तानी शख्स ने उठाया पर्दा न करने पर सवाल तो लड़की भड़क कर बोली- आप मेरे मेहरम हैं...?
सीआईआई के अध्यक्ष डॉ. रागिब नईमी ने कहा कि पाकिस्तान में डेढ़ करोड़ गैर-इस्लामी वेबसाइट पर वीपीएन के जरिए हर दिन एक्सेस किया जाता है.
VPN को लेकर क्यों भड़क गई पाकिस्तानी लड़की
1/7

काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी (CII) के अध्यक्ष डॉ. रागिब नईमी की आपत्ति के बाद पाकिस्तान ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब वीपीएन को पाकिस्तान टेलीक्मूयनिकेशन अथॉरिटी (PTA) पर रजिस्टर करना जरूरी कर दिया गया है. सीआईआई का कहना है कि वीपीएन पर ब्लॉक वेबसाइट पर विजिट करना इस्लामिक कानून शरिया के खिलाफ है. किसी भी देश में वीपीएन का इस्तेमाल ब्लॉक कंटेंट, वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है. इसी मुद्दे पर बात करते वक्त दो पाकिस्तानी आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे को इस्लाम का पाठ पढ़ाने लगे.
2/7

यूट्यूबर शोएब चौधरी ने इस मुद्दे पर पाकिस्तानी जनता से बात की. इस पर एक पाकिस्तानी लड़की ने कहा कि हम भारत से जितने पीछे हैं न उसकी वजह हमारी सोच है. हम हराम और हलाल में ही फंसे हुए हैं. पाकिस्तानी लड़की ने कहा कि कुछ वक्त पहले तक फोटो बनाना हराम था और जो मौलवी फतवे दे रहे होते थे अब उन्हीं मौलवियों की फोटो को लोग घर में लगाते हैं. फिर यूट्यूब को हराम बताया गया और अब देख लो मौलाना अपने चैनल बनाकर उस पर लेक्चर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूट्यूब से ये लोग पैसा कमा रहे हैं. इकोनॉमी, एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में हम पीछे हैं, लेकिन इन सबको हमारे माइंडसेट ने डिस्टर्ब किया हुआ है.
Published at : 19 Nov 2024 04:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























