एक्सप्लोरर
Rishi Sunak Pongal : क्या ऋषि सुनक ने पोंगल पर दी लंच पार्टी? केले के पत्तों पर खाना खाते दिखे अधिकारी, जानें क्या है सच
यूके के पीएम ऋषि सुनक का हाल ही में उनकी पोंगल लंच पार्टी में अधिकारियों के केले के पत्तों पर खाने का वीडियो वायरल हुआ है, लेकिन असल में ये पार्टी उन्होंने दी ही नहीं थी.
पीएम ऋषि सुनक (फोटो- insta/rishisunakmp)
1/8

पोंगल का त्योहार दक्षिण भारत का अहम त्योहार है. यूके के पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति दक्षिण भारतीय हैं और सुनक की शादी में भी सादा दक्षिण भारतीय खाना परोसा गया था. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऋषि सुनक के लंदन में पोंगल पर केले के पत्तों पर दक्षिण भारतीय लंच पार्टी देने का वीडियो वायरल हुआ था और लोगों ने इस पर यकीन भी कर लिया था.
2/8

दरअसल पोंगल पार्टी के लंच वाला ये वीडियो ऋषि सुनक का नहीं था. केले के पत्तों पर खाना खाते विदेशी महिला और पुरुषों का ये वीडियो कनाडा के वॉटरलू के तमिल कल्चर एसोसिएशन का था. तमिलों के इस अहम त्योहार पोंगल को 'थाई पोंगल' के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल तमिल कल्चर एसोसिएशन ने वाटरलू के नेता, रीजनल मेयर, काउंसलर और पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पोंगल पर दावत दी थी.
Published at : 19 Jan 2023 01:17 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























