एक्सप्लोरर
Turkiye-Syria Earthquake: 'तुम बेटे जैसे हो...चमत्कार है ये...4 दिनों से नहीं सोई', 100 घंटों बाद मलबे से निकली तो लोग बोले
Turkiye-Syria Earthquake: तुर्किए और सीरिया में विनाशकारी भूकंप में अब तक 23 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी है. 84 देशों ने रेस्क्यू टीमें भेजी है. कई लोग सैकड़ों घटों तक दबे रहे हैं.
तुर्किए-सीरिया में भूकंप में रेसक्यू टीम (Image Source-Getty)
1/7

जर्मनी की रेस्क्यू टीम ने 104 घंटे से दबी 40 साल की एक महिला को बाहर निकाला है. रेस्क्यू टीम के लोगों ने कहा कि हमने सिर्फ चमत्कार के बारे में सुना था और यहां देखने को मिल रहा है.
2/7

तुर्की की नेशनल मेडिकल रेस्क्यू टीम ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक बुजुर्ग को बाहर निकाला. बुजुर्ग करीब 103 घंटे तक मलबे में दबा हुआ था. ये वाकया स्लाहिये जिले के गजियांटेप प्रांत में हुआ था.
3/7

तुर्किए और सीरिया में भूकंप के दौरान तुर्किए की नेशनल मेडिकल रेस्क्यू टीम ने 33 साल के एक व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाला, जो करीब 102 घंटे तक 7 मंजिला इमारत के मलबे में दबा हुआ था. उसको निकालने में 12 घंटे का समय लगा.
4/7

तुर्किए के इस्केंडरन इलाके में बचावकर्मियों ने मलबे के नीचे 101 घंटे बिताने के बाद शुक्रवार (10 फरवरी) को छह लोगों को एक साथ बाहर निकाला. मलबे में दबे सारे लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. इसमें मां, बेटी, पिता और भाई शामिल थे.
5/7

उज्बेकिस्तान के बचाव दल ने 32 साल के एक शख्स को 100 घंटे मलबे के नीचे दबे रहने के बाद बाहर निकाला. वहीं एक औरत जब 94 घंटे के बाद मलबे से बाहर निकली तो रो कर रेस्क्यू टीम के सदस्य को कहा कि तुम मेरे बेटे जैसे हो. मैं चार दिनों से सो नहीं पा रही थी.
6/7

तुर्किए में बचाव दल ने शुक्रवार (10 फरवरी) को इमारत के मलबे से डेढ़ साल की बच्ची को बाहर निकाला, जो अपने परिवार के अन्य सदस्य के साथ 96 घंटे तक दबी रही थी.
7/7

तुर्किए के हाटे में 90 घंटे फंसे रहने के बाद 10 दिन का बच्चा अपनी मां के साथ जिंदा मिला. वो दोनों भारी मलबे के नीचे दबे हुए थे, वहीं एक और जगह एक पांच साल की बच्ची और उसके पिता को भी 90वें घंटे में मलबे से बाहर निकाला गया.
Published at : 10 Feb 2023 08:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























