एक्सप्लोरर
Nepal Earthquake: भूकंप से हिल गया नेपाल, 128 लोगों की मौत, 1000 घायल, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर
Nepal Earthquake: Nepal Earthquake: नेपाल में शुक्रवार (3 नवंबर) की देर रात 6.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप में लगभग 128 लोगों की मारे जाने की खबर है.
भूकंप से कांपा नेपाल
1/7

AP की रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल में आए भूकंप से कम से कम 128 लोग मारे गए और लगभग 1000 लोग घायल हो गए हैं.
2/7

भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप के झटके दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और उत्तर भारत के कुछ अन्य हिस्सों में महसूस किए गए.
3/7

नेपाल के रुकुम जिले के एक पुलिस अधिकारी नमराज भट्टराई ने AP को टेलीफोन पर बताया कि कम से कम 20 लोग मारे गए हैं. इसके अलावा नेपाल के स्थानीय अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा ने रॉयटर्स को बताया कि वे जजरकोट में भूकंप के केंद्र पर कोई संपर्क नहीं हो रहा है. हालांकि, जिले में 17 लोगों की मौत की खबर है. वहीं 20 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है.
4/7

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने नेपाल में आए भूकंप की गहराई केवल 18 किलोमीटर बताई है. ये भूकंप शुक्रवार (3 नवंबर) को देर रात 11:47 मिनट में आया था, जिसका क्रेंद जाजरकोट जिले के रमीडांडा है.
5/7

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो और तस्वीरों में नेपाल के लोगों को ढहे हुए घरों और इमारतों के मलबे से जीवित बचे लोगों को निकालने के लिए अंधेरे में मलबे की खुदाई करते हुए दिखाया गया है.
6/7

नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टाराई ने कहा कि हमें जानकारी है कि भूकंप के कारण दो जिलों में मानवीय और शारीरिक क्षति हुई है और सुरक्षा बलों को बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया है. वहीं नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल ने भूकंप से हुई मानवीय और शारीरिक क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया.
7/7

आपको बता दें कि इससे पहले साल 2015 में नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप में लगभग 9,000 लोगों की मौत हो गई और 22,000 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इस दौरान 5 लाख से अधिक घर नष्ट हो गए थे.
Published at : 04 Nov 2023 07:01 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























