एक्सप्लोरर
10 Richest People In The World: दुनिया के 10 सबसे अमीर शख्स दौलत इतनी की ख्वाब में भी न सोची जाए...
Top 10 Richest People: रईसी का रुतबा ही ऐसा है कि दुनिया में हर किसी को खबर आपकी होती है और ऐसा ही कुछ बर्नार्ड अरनॉल्ट से लेकर फ्रांस्वाज बेटेनकोर्ट मायर्स के साथ भी है.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट (बीच में) अपने बेटी-बेटे के संग. (फोटो स्क्रीन ग्रैब)
1/10

दुनिया के सबसे अमीर आदमी बर्नार्ड अरनॉल्ट कहते हैं, "मेरे लिए खुशी वास्तव में टीम का नेतृत्व करना है और यदि संभव हो तो उन्हें टॉप पर ले जाना है." अमीरी के मामले में एलन मस्क को पीछे छोड़ने वाले 73 साल के अरनॉल्ट की नेटवर्थ 208.9 बिलियन डॉलर है. वो फ्रांस की लग्जरी प्रोडक्ट बनाने वाली मशहूर एलवीएमएच मोएट हेनेसी लुई विटॉन के सीईओ और चेयरमैन हैं. संगीत के शौकीन अरनॉल्ट ने अपनी पियानोवादक पत्नी हेलेन मर्सिएर का दिल पियानो से ही जीता था. वो हर शनिवार खुद के और प्रतिद्वंद्वियों के 25 से अधिक स्टोरों का दौरा करते हैं.
2/10

दौलत के पायदान पर 146.0 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर आने वाले एलन मस्क ट्विटर की डील को लेकर खासे मशहूर रहे हैं. बचपन में ही खुद कोडिंग सीख मस्क ने अपना पहला गेम ब्लास्टर लगभग 500 डॉलर में बेचा था. यूएस की नागरिकता वाले मस्क टेस्ला, स्पेस एक्स और ट्विटर के सीईओ हैं.
3/10

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भारत और एशिया के साथ दुनिया में दौलत के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं. उनकी नेटवर्थ 128.3 बिलियन डॉलर है. अहमदाबाद के रहने वाले अडानी 2008 में मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में हुए आतंकवादी हमले में बाल-बाल बचे थे.
4/10

ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 121.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है. 59 साल के बेजोस ने अपने यंग डेज में गर्मियों में अपने दादा के खेत में कैटरपिलर ट्रैक्टरों की मरम्मत का काम किया. उन्होंने 1994 में सिएटल में अपने गैराज से ई-कॉमर्स की कंपनी ऐमजॉन बनाई.
5/10

लैरी एलिसन ने कभी कॉलेज खत्म नहीं किया. उनकी दिलचस्पी सीआईए (CIA)के लिए डेटाबेस बनाना शुरू किया. आज यही लैरी 110.4 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के संग अमीरी के मामले में दुनिया का 5वां सबसे अमीर आदमी है. लैरी एलिसन सॉफ्टवेयर दिग्गज ऑरेकल के चेयरमैन, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और को फाउंडर हैं.
6/10

वॉरेन बफेट को कभी हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ने एडमिशन नहीं दिया था, लेकिन उन्होंने साबित कर दिया प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. बफेट आज 110.4 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ रईसी के मामले में 6ठें नंबर पर हैं.बफेट बर्कशायर हैथवे चलाते हैं, जिसके पास दर्जनों कंपनियां हैं. 92 साल के बफेट अभी भी 1958 में 31,500 डॉलर में खरीदे गए यूएस के ओमाहा, नेब्रास्का के घर में रहते हैं.
7/10

बिल गेट्स जब बच्चे थे तो पढ़ने में इतना वक्त बिताते थे कि उनके पेरेंट्स ने आखिरकार उन्हें डाइनिंग टेबल पर किताबें लाने से मना कर दिया. यही गेट्स आज 103.7 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ रखते हैं. उन्होंने अपनी सॉफ्टवेयर फर्म माइक्रोसॉफ्ट से कमाई दौलत को जीरो-कार्बन एनर्जी सहित कई जगह निवेश किया है. 67 साल के गेट्स मानते हैं कि एक सीमा के बाद उनके लिए पैसे मायने नहीं रखता और इसकी अहमियत पूरी तरह से एक संगठन बनाने और संसाधनों को दुनिया के सबसे गरीब लोगों तक पहुंचाने में है.
8/10

मेक्सिको के सबसे अमीर आदमी, कार्लोस स्लिम हेलू और उनका परिवार लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी मोबाइल टेलीकॉम फर्म अमेरिका मोविल को नियंत्रित करता है. वो 89.7 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 8वें सबसे रईस शख्स हैं. कारोबार में जाने से पहले स्लिम ने मेक्सिको सिटी के एक विश्वविद्यालय UNAM में अलजेब्रा पढ़ाया था.
9/10

कुछ भी और सब कुछ जो डिजिटल हो सकता है डिजिटल हो रहा है उसमें भारत पीछे नहीं रह सकता की सोच रखने वाले मुकेश अंबानी 88.2 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स हैं. मुकेश अंबानी 104 बिलियन डॉलर के रेवन्यू वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज चलाते हैं. ये पेट्रोकेमिकल्स, तेल गैस, दूरसंचार और खुदरा क्षेत्र में भी दिलचस्पी लेती है. रिलायंस शुरुआत उनके दिवंगत पिता धीरूभाई अंबानी ने 1966 में की थी. 2002 में पिता की मौत के बाद अंबानी और उनके छोटे भाई अनिल के बीच कारोबार बंट गया.
10/10

फ्रांस्वा बेटेनकोर्ट मायर्स दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. 80.8 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ वो अमीरी के पायदान पर दुनिया में 10वें नंबर पर हैं. वो ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कॉस्मेटिक कंपनी स्थापित करने वाले लॉरियल यूजीन पॉल लुई शूलर की पोती है. बेटेनकोर्ट मेयर्स एक लेखक भी हैं और उन्होंने एक किताब ग्रीक देवताओं पर तो दूसरी बाइबिल पर स्टोरी लिखी है.
Published at : 14 Jan 2023 09:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























