एक्सप्लोरर
जंगलों को बनाया अपना घर, कोई बाहरी आया तो ले लेते हैं जान, जानें खतरनाक माश्को जनजाति के बारे में सबकुछ
Mashco Piro Tribe: पेरू के अमेजन वर्षावन में एक ऐसी जनजाति रहती है, जो दुनिया के संपर्क से बचती है. इसका नाम है माश्को. इन लोगों का बाहरी लोगों के साथ संघर्ष हुआ, जिसमें 2 लोगों की जान चली गई.
माश्को पिरो जनजाति ने दो लकड़हारों को मारा
1/8

अफ्रीकी देश पेरू के अमेजन वर्षावन में एक ऐसी जनजाति रहती है, जो दुनिया के संपर्क से बचती है. इस जनजाति का नाम है माश्को. इस जनजाति के लोगों का बाहरी लोगों के साथ संघर्ष हुआ, जिसमें 2 लोगों की जान चली गई.
2/8

यह झड़प बीते रोज गुरुवार को माद्रे डी डियोस के एक इलाके में हुई, जहां कुछ बाहरी लोग जंगल की लकड़ी काटने के लिए आए हुए थे. जिन पर माश्को जनजाति के सदस्यों ने तीर चलाई और हमला किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग अब भी लापता है.
Published at : 06 Sep 2024 03:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट




























