एक्सप्लोरर
Weather News: UP-दिल्ली और राजस्थान को भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत, जानें इन राज्यों में कब होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर से 30 मई से चलने वाली हवा के असर से अगले दो-तीन दिनों में दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में भी वर्षा होगी, जिससे अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट देखी जाएगी.
दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत उत्तर और मध्य भारत के लोग भीषण गर्मी की चपेट में हैं. राजस्थान के चुरू में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. यहां तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. गर्मी के मामले में दिल्ली भी पीछे नहीं रही. यहां के मुंगेशपुर और नरेला में 49.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा हरियाणा के सिरसा में तापमान 49.5 डिग्री और राजस्थान के गंगानगर मे तापमान 49.4 डिग्री रहा.
1/7

इसके अलावा नजफगढ़ में तापमान 49.8 रिकॉर्ड किया गया. राजस्थान के गंगानगर में भी तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस रहा. पिलानी में भी तापमान 49 डिग्री रहा. यूपी में झांसी सबसे गर्म शहर रहा. यहां तापमान 49 डिग्री पहुंच गया.
2/7

मौसम विभाग का मानना है कि पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मंगलवार को भी हीटवेव (लू) की स्थिति रही, लेकिन बुधवार से स्थिति में सुधार शुरू हो जाएगा. थोड़ी राहत कल से ही मिलनी शुरू हो जाएगी.
Published at : 29 May 2024 11:10 AM (IST)
और देखें

























