एक्सप्लोरर
कई घर उजड़े, 4 की हुई मौत, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में तूफान ने मचाई तबाही
West Bengal Storm: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में रविवार (31 मार्च, 2024) को अचानक आए तूफान के कारण चार लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जलपाईगुड़ी में अचानक आया तूफान
1/6

अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय शहर के अधिकांश हिस्सों और पड़ोसी मैनागुड़ी के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं बहने से कई झोपड़ियां और मकान क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए.
2/6

अधिकारियों ने बताया कि तूफान की वजह से राजारहाट, बार्निश, बकाली, जोरपाकड़ी, माधबडांगा और सप्तीबारी सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं एवं कई एकड़ क्षेत्र में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा है.
3/6

तूफान से धुपगुड़ी और मैनागुड़ी जिले के सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि हताहतों की संख्या और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत काफी गंभीर है.
4/6

तूफान के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संपर्क में हैं. उन्होंने जलपाईगुड़ी में और राहत सहायता एवं बचावकर्मी भेजने का अनुरोध किया है.
5/6

इसको लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘यह जानकर दुख हुआ कि आज दोपहर अचानक भारी बारिश और तूफानी हवाओं ने जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी के कुछ इलाकों में आपदा लायी, जिसमें जनहानि हुई, लोगों को चोटें आई, मकान क्षतिग्रस्त हुए, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. ’’
6/6

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी इलाके में तूफान से प्रभावित हुए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं. अपने प्रियजनों के खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं बंगाल में बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं से प्रभावितों की मदद करने की अपील करता हूं. ’’
Published at : 01 Apr 2024 08:26 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























