एक्सप्लोरर
Turkiye Earthquake: हमें फिक्र है आपकी...भारत ने भेजी तुर्किए को मदद, तस्वीरें बयां कर रही हैं गम में खुशी ढूंढती नजर
Turkiye Earthquake: तुर्किए में भारत का ऑपेरशन दोस्त खुशी की उम्मीद बिखेर रहा है. वहां एक महिला मदद मिलने से इतनी एहसानमंद नजर आईं कि उन्होंंने सेना के बचाव दल की महिला के गालों को प्यार से चूम लिया.
भारत की सेना का तुर्किए (तुर्की) में ऑपरेशन दोस्त (फोटो-@adgpi)
1/8

भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि तुर्किए में आर्मी फील्ड हॉस्पिटल ने मेडिकल, सर्जिकल और इमरजेंसी वार्ड चलाने के साथ काम करना शुरू कर दिया है; एक्स-रे लैब और मेडिकल स्टोर. प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए टीम 24x7 काम करेगी. (फोटो-@DrSJaishankar)
2/8

भारतीय सेना ने भी वहां भेजी मदद को लेकर एक ट्वीट किया है- #OperationDost We Care. #IndianArmy #Türkiye इससे भारतीय सेना ने कहने की कोशिश की कि हमें फिक्र है...(फोटो-@DrSJaishankar)
3/8

भारत ने मंगलवार (7 फरवरी) को तुर्किए (तुर्की) में चार सैन्य विमानों में डॉग स्क्वायड, सेना का फील्ड हॉस्पिटल और राहत सामग्री के साथ खोज और बचाव दल रवाना किया था. (फोटो-@DrSJaishankar)
4/8

IAF के पहले विमान में 45 सदस्यीय मेडिकल टीम को वहां भेजा गया था जिसमें क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ और सर्जन शामिल हैं. इसमें एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ओटी और अन्य उपकरण भी भेजे गए.(फोटो-@DrSJaishankar)
5/8

तुर्किए (तुर्की) में मरने वालों की संख्या के साथ ही घायलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कई देशों से आने वाली मदद वहां खौफ, दर्द और गम के मंजर के बीच भी लोगों को उम्मीद दे रही है. (फोटो-@DrSJaishankar)
6/8

तुर्किए-सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आए भूकंप के बाद अब तक कुल 19,000 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं. 65 हजार से अधिक लोगों को बचाया गया है.(फोटो-AP)
7/8

तुर्किए-सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने वहां कई जिंदगियां लील ली, लेकिन वहां के लोगों की जिंदगी को लेकर जद्दोजहद जारी है. (फोटो-@DrSJaishankar)
8/8

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के मुताबिक वायुसेना ने तुर्किए (तुर्की) के लिए कुल चार विमान भेजे हैं. (फोटो-@DrSJaishankar)
Published at : 09 Feb 2023 06:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























