एक्सप्लोरर
Aditya L1 Mission Sun Photos: नहीं देखी होगी सूर्य की ऐसी तस्वीरें, आदित्य एल-1 ने कैद किया नजारा
Aditya L1 Mission: इसरो ने आदित्य-एल1 में लगे पेलोड सूट से सूर्य की कैद की तस्वीरें शेयर कीं. इसरो के अनुसार इसके लिए 11 अलग-अलग तरह के फिल्टर का इस्तेमाल किया गया.
आदित्य एल1 के पेलोड सूट से ली गई सूर्य की तस्वीरें
1/6

भारत का सूर्य मिशन आदित्य एल-1 में लगे पेलोड सूट (SUIT) ने सूर्य की कई तस्वीरें कैद की हैं. इसरो ने फोटो शेयर की है. इसरो ने कहा, "आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान पर लगे सौर पराबैंगनी इमेजिंग टेलीस्कोप (एसयूआईटी) उपकरण ने सूर्य के कई इमेज कैप्चर किए हैं.''
2/6

इसरो ने बताया, "एसयूआईटी ने 200-400 एनएम अल्ट्रवॉयलेट वेवलेंथ्स (तरंग दैर्ध्य) में सूर्य की पहली फुल-डिस्क रिप्रजेंटेशन इमेज को सफलातपूर्वक कैप्चर किया गया है."
Published at : 08 Dec 2023 08:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड























