एक्सप्लोरर
Sonia Gandhi Meeting: सोनिया गांधी के साथ बैठक में शामिल हुए 19 दलों के नेता, 2024 में विपक्ष के चेहरे पर क्या बोलीं ममता बनर्जी?
Sonia_Gandhi_Meetinf
1/6

विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को बैठक बुलाई. इस बैठक में कांग्रेस समेत 19 दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि सभी अपनी मजबूरियों से ऊपर उठें और 2024 में देश को संविधान में विश्वास करने वाली सरकार दें.
2/6

बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ संयुक्त आंदोलनों को लेकर विपक्षी नेताओं का एक 'कोरग्रुप' बनाने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने विपक्षी दलों से मतभेदों को भूलाकर साथ आने का भी आह्वान किया. ममता ने कहा, ''नेता कौन है भूल जाइए, जनता नेतृत्व करेगी. सभी विपक्षी दलों को साथ लाना होगा.''
3/6

बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन जैसे बड़े नेता मौजूद रहे. समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने इसमें हिस्सा नहीं लिया.
4/6

बैठक में शामिल होने वाले अन्य बड़े चेहरों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला, एआईयूडीएफ के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल, आरजेडी से तेजस्वी यादव, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोकतांत्रिक जनता दल अध्यक्ष शरद यादव ने शिरकत की. इसके अलावा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, जनता दल सेक्युलर, केरल कांग्रेस, वीसीके, आरएसपी नेता भी बैठक में उपस्थित रहे.
5/6

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सोनिया गांधी ने कहा पैगासस जासूसी कांड, कृषि कानून, मंहगाई जैसे जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार द्वारा चर्चा ना कराने की वजह से मानसून सत्र पूरी तरह धुल गया. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी दलों द्वारा दिखाई गई एकजुटता मानसून सत्र की सबसे अहम बात रही.
6/6

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि जो लोग देश के लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बचाने के लिए मिलकर काम करना चाहते हैं, उन्हें एक साथ आना चाहिए. एक समयबद्ध कार्यक्रम को सामूहिक रूप से शुरू करने की आवश्यकता है.
Published at : 20 Aug 2021 10:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























