एक्सप्लोरर
PNS Rizwan: चीन की मदद से पाकिस्तान ने पहला स्पाई शिप पा तो लिया लेकिन आईएनएस ध्रुव छुड़ा देगा छक्के!
Pakistan Spy Ship: पाकिस्तान ने चीन की मदद से अपना पहला जासूसी जहाज पीएनएस रिजवान नौसेना में शामिल कर लिया है. इस स्पाई शिप का निर्माण भी चीन में ही किया गया है.
पाकिस्तान के जासूसी जहाज के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स मेंं इसकी लंबाई 87 मीटर बताई जा रही है जो आईएनएस ध्रुव से बहुत कम है.
1/6

माना जा रहा है कि पीएनएस रिजवान को शामिल करके पाकिस्तान ने भारत को जवाब दिया है. इसकी तुलना भारत के स्वदेशी जहाज आईएनएस ध्रुव के साथ की जा रही है.
2/6

इन जहाजों की तुलना अगर करें तो दोनों मे जमीन आसमान का अंतर है. पीएनएस रिजवान की लंबाई 87 मीटर बताई जा रही है तो आईएनएस ध्रुव की लंबाई 175 मीटर है. आईएनएस ध्रुव को साल 2021 में नौसेना में शामिल किया गया था.
3/6

पाकिस्तानी जहाज न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल को ट्रैक करने के साथ-साथ अन्य खुफिया जानकारी जुटाने में सक्षम है.
4/6

वहीं, आईएनएस ध्रुव 175 मीटर लंबी मिसाइल रेंज इन्स्ट्रूमेंटल शिप है. यह लॉन्ग रेंज रडार, डोप शेप ट्रैकिंग एंटिना और एडवांस सिस्टम से लैस है.
5/6

इस तरह के जासूसी जहाज गिने चुने देशों के पास ही हैं जिनमें अब पाकिस्तान भी चीन की मदद से शामिल हो गया है.
6/6

इससे पहले जिन देशों के पास ये जहाज थे उनमें अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और भारत थे.
Published at : 17 Mar 2024 03:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























