एक्सप्लोरर
PM मोदी ने कई मुद्दों पर की फिनलैंड की प्रधानमंत्री से बात, तस्वीरों में जानें सना मरीने के बारे में
1/8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फिनलैंड की अपनी समकक्ष सना मरीन के साथ एक डिजिटल बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी कहा कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ विश्व की जरूरतों का भी ध्यान रखा.
2/8

गौरतलब है कि फिनलैंड की पीएम सना मरीन एक ही सेक्स (लिंग) वाले माता-पिता की बेटी हैं. लंब समय से उनके पार्टनर मार्कुस रैक्कोनेन हैं जिनसे उनको बच्चा है. वह 2012 में टैंपरे की पार्षद बनी थीं. जहां से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























