एक्सप्लोरर
इस डिप्टी-CM ने रचाई तीन शादियां, हुए चार बच्चे; अब विदेशी पत्नी ने किया यह बड़ा काम
Pawan Kalyan Family: पवन कल्याण जाने-माने एक्टर रहे हैं. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से वह राजनीति में आए. उन्होंने इसके बाद जनसेना बनाई, जिसके वह फिलहाल अध्यक्ष हैं.
आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण की विदेशी पत्नी तब सुर्खियों में आ गईं, जब उन्हें हाल ही में मास्टर्स की डिग्री अवॉर्ड हुई. आइए, जानते हैं पवन कल्याण की पत्नी और फैमिली के बारे में:
1/11

एना लेजनेवा पवन कल्याण की तीसरी पत्नी हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से एमए किया है.
2/11

हाल ही में पोस्ट ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान पवन कल्याण की पत्नी को एमए की डिग्री अवॉर्ड हुई.
3/11

खास मौके पर पत्नी का उत्साह बढ़ाने के लिए काम से ब्रेक लेकर पवन कल्याण सिंगापुर पहुंचे थे.
4/11

एना रशियन हैं. वह मॉडल रही हैं. शूटिंग के दौरान 2011 में उनकी भेंट पवन कल्याण से हुई थी.
5/11

जन सेना चीफ को एना से एक बेटा है, जबकि इससे पहले उन्होंने दूसरी पत्नी को तलाक दिया था.
6/11

एक्ट्रेस रेणु देसाई तेलुगु सुपरस्टार की दूसरी पत्नी थीं. 2008 में शादी हुई पर यह 2012 में टूट गई.
7/11

को-एक्ट्रेस रहीं दूसरी पत्नी रेणु देसाई से नामी तेलुगु फिल्म स्टार पवन कल्याण को दो बच्चे भी हुए.
8/11

पवन कल्याण ने इससे पहले 1997 में नंदिनी से शादी की थी, जो कि केवल 10 साल तक ही चली.
9/11

'पावर स्टार' पवन कल्याण ने इस तरह कुल तीन शादियां कीं, जबकि उनकी कुल चार संतानें हुईं.
10/11

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम के पास मौजूदा समय में करीब 12 कार हैं, जिनमें एक बुलेटप्रूफ भी है.
11/11

इतना ही नहीं, राज्य सरकार ने पवन कल्याण को सुरक्षा के लिहाज से Y+ सिक्योरिटी भी दे रखी है.
Published at : 24 Jul 2024 12:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
























