एक्सप्लोरर
सचिन-विराट का दिव्यांग फैन, दोनों हाथ नहीं फिर भी करता है शानदार बैटिंग, पैर से करता है बॉलिंग, देखें तस्वीरें
Para Cricket: जम्मू कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर हुसैन लोन दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद शानदार क्रिकेट खेलते हैं. वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के फैन हैं.
पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन
1/6

Para Cricketer: जम्मू कश्मीर के बिजबेहरा स्थित वाघामा गांव में रहने वाले आमिर हुसैन लोन को क्रिकेट खेलने का जुनून सवार था. एक हादसे में अपने दोनों हाथ गंवा देने के बाद भी उनका क्रिकेट खेलने का शौक खत्म नहीं हुआ. वह आज भी प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हैं. 34 साल के आमिर दिव्यांग क्रिकेटर हैं. वर्तमान में वह जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. उनकी खेलने का स्टाइल न सिर्फ अनोखा है, बल्कि वह सभी के लिए एक प्रेरणा भी हैं.
2/6

आमिर 2013 से पेशेवर रूप से क्रिकेट खेल रहे हैं. उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर उनके एक टीचर उन्हें पैरा क्रिकेट खेलने को कहा. वह अपने पैरों का इस्तेमाल करके गेंदबाजी करते हैं और बल्ले को अपने कंधे और गर्दन के बीच पकड़कर बल्लेबाजी करतें हैं. आमिर जब आठ साल के थे, तब उन्होंने एक हादसे अपने दोनों हाथ खो दिए.
Published at : 12 Jan 2024 04:24 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट






















