एक्सप्लोरर
Nagastra-1 Drone: सेना को मिला दुश्मन को 'डंसने' वाला नाग! जानें नागास्त्र-1 ड्रोन की खासियतें
Nagastra-1 Drone Specifications: नागास्त्र ड्रोन दुश्मन के ट्रेनिंग कैंप्स, लॉन्च पैड और घुसपैठियों पर सटीकता के साथ हमला कर सकता है. इसकी वजह से सैनिकों को घुसपैठियों से निपटने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
नागास्त्र-1 ड्रोन को सोलर इंडस्ट्रीज ने तैयार किया है. इस ड्रोन को स्वदेशी टेक्नोलॉजी के जरिए तैयार किया गया है.
1/7

भारतीय सेना को स्वदेशी 'साइलेंट किलर' मिल गए हैं, जिनका नाम 'नागास्त्र' है. इस आत्मघाती ड्रोन को घर में घुसकर मारने के लिए डिजाइन किया गया है. स्वदेशी सैन्य क्षमता बढ़ाने की दिशा में भारत के जरिए उठाए जा रहे कदम के तौर पर इन ड्रोन्स को सेना को सौंपा गया है. नागपुर की सोलर इंडस्ट्रीज ने नागास्त्र-1 ड्रोन तैयार किया है.
2/7

नागास्त्र-1 यूएवी आधारित ड्रोन है, जो टारगेट पर जाकर क्रैश होता है और उसे नेस्तनाबूद कर देता है. इसका मुख्य काम जीपीएस के जरिए सटीकता के साथ टारगेट के ऊपर मंडराना और फिर उससे क्रैश होकर खत्म करना है. ऐसे में आइए इस ड्रोन की कुछ सबसे जबरदस्त खायिसतों के बारे में जानते हैं.
Published at : 15 Jun 2024 11:31 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























