एक्सप्लोरर
AI के जरिए बनाई गई भारत की पहली वर्चुअल इंफ्लुएंसर, जानिए कौन हैं नैना अवतार और क्या है उनकी कहानी
AI Influence Naina Avtr: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक वर्चुअल इंफ्लूएंसर नैना अवतार की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. वह भारत की पहली वर्चुअल इंफ्लूएंसर हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं.
नैना अवतार
1/7

वर्चुअल सुपरस्टार कंप्यूटर्स के जरिए बनाए गए एआई-आधारित कैरेक्टर हैं, जिनकी किसी सेलिब्रिटी की तरह ही फैन फोलोइंग होती है. इन डिजिटल लोगों की अपनी पर्सनैलिटी, पहनावा और यहां तक की कहानी भी होती है. ये लोग म्यूजिक वीडियो से लेकर अन्य डिजिटल कंटेंट में देखे जाते हैं. नैना अवतार भी इन्हीं वर्चुअल सुपरस्टार में से एक हैं.
2/7

अवतार मेटा लैब्स (AML) की एआई प्रोफेशनल्स की टीम ने 2022 में नैना अवतार को बनाया. वह खुद को एक फैशन मॉडल बताती हैं, जो मुंबई में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 लाख फॉलोवर्स हैं. नैना की कहानी ये है कि वह 20 साल की हैं और उत्तर प्रदेश के झांसी शहर की रहने वाली हैं. वह एक्ट्रेस बनने के लिए हाल ही में मुंबई शिफ्ट हुई हैं.
Published at : 24 Dec 2023 02:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
























