एक्सप्लोरर
MCD Election Results 2022: एमसीडी चुनाव में AAP ने दर्ज की बंपर जीत, कार्यकर्ताओं ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 134 सीटों पर जीत दर्ज की है. राज्य में 15 सालों से सत्तारूढ़ बीजेपी को 104 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है.
दिल्ली एमसीडी चुनाव परिणाम
1/7

राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को दोपहर तीन बजे के बाद सभी 250 सीटों पर मतगणना संपन्न होने का ऐलान किया है.
2/7

वहीं इससे पहले एमसीडी चुनाव मतगणना के नतीजों में आम आदमी पार्टी को सफलता मिलने के साथ ही पार्टी के यहां स्थित दफ्तर पर जश्न शुरू हो गया. आप के दफ्तर पर जुटे कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने पार्टी के झंडे लहराये और ढोल-नंगाड़ों की थाप पर नृत्य शुरू कर दिया. इस दौरान मिठाई भी बांटी गई.
3/7

आप नेता गोपाल राय, आतिशी और दुर्गेश पाठक सहित समर्थकों और अन्य नेता पार्टी कार्यालय में जश्न में शामिल हुए.
4/7

कार्यालय के बाहर सड़कों पर समर्थक आप के आधिकारिक चुनावी गीत एमसीडी में अरविंद केजरीवाल पर झूमते नजर आए. एमसीडी चुनावों में आप की पहली जीत का जश्न मनाया जा रहा है.
5/7

पूरे परिणाम आने के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जनता को संबोधित किए जाने की संभावना है.
6/7

सुबह करीब नौ बजे शुरुआती रुझानों में बीजेपी 66 सीटों पर और आप 30 सीटों पर आगे चल रही थी. कांग्रेस सिर्फ तीन सीटों पर आगे थी. मतगणना बढ़ने के साथ आप और बीजेपी के बीच का अंतर कम होता गया और सुबह करीब 9.05 बजे बीजेपी 107 सीटों पर और आप 95 सीटों पर आगे चल रही थी.
7/7

सुबह करीब 10.30 बजे आप (123) बीजेपी (108) से आगे निकल गई. कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही थी. दिल्ली नगर निगम के लिए चार दिसंबर को मतदान हुआ था.
Published at : 07 Dec 2022 04:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























