एक्सप्लोरर
CJI DY Chandrachud:: दोस्तों के बीच 'डैनी' नाम से मशहूर थे CJI चंद्रचूड़, जानें क्रिकेट छोड़ कैसे पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
DY Chandrachud: डीवाई चंद्रचूड़ के दोस्त अशोक जहागीरदार ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा लोग उन्हें जय-वीरू के नाम से पुकारते थे. उन्होंने कहा कि डैनी वह सीजेआई हैं, जिनकी देश का जरूरत है.
मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ को उनके स्कूल के दोस्त डैनी के नाम से पुकारते हैं. ये खुलासा मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल में चंद्रचूड़ के साथ पढ़ने वाले पूर्व CJI पीबी गजेंद्रगाडकर के पोते अशोक जहागीरदार ने किया है.
1/6

अशोक जहागीरदार ने बताया कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को तीसरी क्लास में टीचर ने सबसे पहले डैनी कहकर पुकारा था, क्योंकि उन्हें ये आसान लगा. वहीं चंद्रचूड़ के घर वाले उन्हें प्यार से धनु कहते हैं.
2/6

अशोक जहागीरदार ने कहा कि काफी लोगों को नहीं पता कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था. चंद्रचूड़ के पिता जब बॉम्बे हाईकोर्ट के जज बने थे वो एक बड़े से बंगले में शिफ्ट हुए और यहां क्रिकेट के लिए बड़ी जगह थी. यहां पर चंद्रचूड़ क्रिकेट खेला करते थे.
3/6

मिड डे के मुताबिक पीबी गजेंद्रगाडकर के पोते अशोक जहागीरदार ने कई किस्से सुनाते हुए कहा कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ क्रिकेट में तेज गेंदबाजी करते थे और उन्हें ये काफी पंसद था.
4/6

अशोक जहागीरदार ने एक दिलचस्प किस्सा बताते हुए कहा कि डैनी और मैं स्कूल की तरफ से एक बार मुंबई जिमखान क्लब गए थे, लेकिन हम शाकाहारी थे तो इस कारण हमने दो दिन दाल चवाल और पापड़ खाए.
5/6

अशोक जहागीरदार ने कहा कि स्कूल के समय में डीवाई चंद्रचूड़ काफी मजाक करते थे और मुझे लगता है कि उनका स्वभाव अभी तक नहीं बदला है.
6/6

बॉम्बे एचसी और सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील यूसुफ हातिम मुछाला, जो ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं. उन्होंने कहा की 70 और 80 के दशक में युवा चंद्रचुड़ हर्वर्ड से लौटने के बाद दिल्ली में वरिष्ठ वकील वाईएस चितले के साथ अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी.
Published at : 12 May 2024 03:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























