एक्सप्लोरर
Opposition Unity: ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मिले नीतीश कुमार, कर्नाटक चुनाव के बाद दिल्ली में लग सकता है जमावड़ा
Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद 19 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं की दिल्ली में बड़ी बैठक हो सकती है. सीएम नीतीश कुमार लगातार विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
1/10

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार (24 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और उन्होंने विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने की वकालत की. दोनों क्षेत्रीय नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मिलकर तैयारी करने की जरूरत पर जोर दिया.
2/10

जनता दल यूनाइटेड नेता ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने कोई कल्याणकारी काम नहीं किया है, और वह केवल 'प्रचार-प्रसार' पर निर्भर है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के इतिहास को बदलने का प्रयास किया जा रहा है.
3/10

इस मुलाकात में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. नीतीश कुमार ने कहा, बेहद सकारात्मक बातचीत हुई. विपक्षी दलों को एकसाथ बैठकर रणनीति तैयार करने की जरूरत है. बैठक से बाहर आकर ममता बनर्जी ने कहा, 'हमें यह संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं.'
4/10

नीतीश कुमार सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव भी थे.
5/10

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है और बीजेपी सरकार को बिना देर किए हटाने की जरूरत है.
6/10

नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा, 'भारत के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा, शासन करने वालों को केवल प्रचार करने में दिलचस्पी है.' ममता बनर्जी ने कहा, 'मैंने नीतीश कुमार से केवल एक अनुरोध किया है. जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से शुरू हुआ था. अगर हम बिहार में सर्वदलीय बैठक करें, तो हम फैसला कर सकते हैं कि हमें आगे कहां जाना है.'
7/10

दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. दोनों ने केवल मोटे तौर पर ही बैठक में चर्चा वाले बिंदुओं की जानकारी दी. ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं बीजेपी को बड़ा जीरो बनाना चाहती हूं. वे मीडिया के समर्थन और झूठ से बड़े हीरो बन गये हैं.' विपक्षी एकता में कांग्रेस के शामिल होने के सवाल पर बनर्जी ने कहा, सभी दल शामिल हैं.
8/10

ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी के साथ पिछले महीने इसी तरह की बैठकें की थीं.
9/10

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए कुमार ने इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
10/10

बीजेपी के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बनाने के लिए करीब 19 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद होगी. विपक्षी नेताओं का पहले अप्रैल के अंत में बैठक का कार्यक्रम था. 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक टल गयी है. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अगले महीने किसी समय बैठक बुला सकते हैं और उन्होंने विभिन्न दलों के नेताओं से इस संबंध में बात भी की है.
Published at : 24 Apr 2023 11:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























