एक्सप्लोरर
ABP C Voter Survey: कौन है NCP का असली चीफ? शरद पवार या अजित पवार, सर्वे में लोगों के जवाब ने चौंकाया
ABP C Voter Survey: एनसीपी में अजित पवार के नेतृत्व में हुई बगावत के बाद से दोनों गुट (शरद पवार और अजित पवार) पार्टी पर अपना दावा कर रहे हैं. इसी बीच एबीपी के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है.
अजित पवार (फाइल फोटो)
1/5

सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि आपके हिसाब से एनसीपी का असली प्रमुख कौन हैं? इस पर सबसे ज्यादा लोगों ने नाम पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार का लिया. सर्वे के मुताबिक, 66 फीसदी लोगों ने कहा कि शरद पवार एनसीपी के असली प्रमुख यानी अध्यक्ष हैं.
2/5

सी वोटर के सर्वे में शामिल 25 प्रतिशत लोगों ने कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार एनसीपी के असली प्रमुख हैं. दरअसल हाल ही में सांसद प्रफुल्ल पटेल ने दावा किया था कि हमने 30 जुलाई की मीटिंग में अजित पवार को अपना नेता चुना हैं.
3/5

सर्वे में शामिल कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने कि शरद पवार और अजित पवार में किसी का नाम नहीं लिया है. सर्वे के मुताबिक, नौ परसेंट लोगों ने कहा कि अभी वो इस पर कुछ नहीं कह सकते.
4/5

प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार (7 जुलाई) को कहा कि पार्टी टूटी नहीं है. हमने 30 जून को विधायक दल और संगठनात्मक इकाइयों ने अजित पवार को सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया है. पटेल ने कहा कि उन्होंने 40 से अधिक विधायकों के हलफनामों के साथ भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को एक अर्जी सौंपी है, जिसमें अजित पवार की नियुक्ति के बारे में सूचित किया गया है. पार्टी के नाम और चिह्न पर दावा किया गया है.
5/5

प्रफुल्ल पटेल के दावे पर शरद पवार ने पलटवार करते हुए था कि कोई कहता है कि वो एनसीपी का अध्यक्ष है तो उसे महत्व नहीं दिया जाए. मैं ही एनसीपी का चीफ हूं. बता दें कि महाराष्ट्र में 1 हजार 790 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
Published at : 08 Jul 2023 11:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























