एक्सप्लोरर
Tourist Place In Jaipur: जयपुर में ये हैं घूमने वाली सबसे खूबसूरत जगह, ऐतिहासिक किले से लेकर राजस्थानी जायके तक का लें मजा
Tourist Places In Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर बेहद खूबसूरत है. यहां के महलों, किले और प्राचीन इमारते दुनिया में फेमस हैं. जयपुर जिसे पिंक सिटी भी कहते हैं सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

जयपुर
1/8

जयपुर की संस्कृति, यहां का इतिहास और यहां की प्राचीन कला देखने लायक है. अगर आप जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन शानदार किलों को देखना न भूलें और यहां के दाल बाटी चूरमा और घेवर का स्वाद जरूर चखें.
2/8

नाहरगढ़ फोर्ट- जयपुर के प्रसिद्ध किलों में नाहरगढ़ फोर्ट भी शामिल है. यहां से आप खूबसूरत जयपुर शहर को देख सकते हैं. ये आमेर फोर्ट और जयगढ़ फोर्ट के बीच में है. इतिहास प्रेमियों के बीच काफी फेमस है.
3/8

जयगढ़ फोर्ट- सन 1726 में महाराजा जयसिंह द्वितीय ने इस किलो का निर्माण करवाया था. आप इस ऐतिहासिक किलो को देखने जरूर जाएं. यहां आपको राजा-महाराजा के जमाने के कई हथियार देखने को मिलेंगे. यहां दुनिया की सबसे बड़ी तोप भी रखी है.
4/8

आमेर फोर्ट- सन 1592 में राजा मान सिंह ने इस किले को बनवाया था. जयपुर से पहले आमेर राजस्थान की राजधानी थी. आमेर पैलेस दीवाने-ए-आम, शीश महल और सुख महल के लिए प्रसिद्ध है.
5/8

जल महल- जयपुर की मानसागर झील में पानी के बीच बना जल महल सैलानियों को खूब लुभाता है. यहां के शांत वातावरण में आप सुकून के पल बिता सकते हैं. ये जयपुर का खूबसूरत पर्यटक स्थल है.
6/8

हवा महल- राजपूताना वास्तुकला का प्रतीक हवा महल भी देखने लायक है. ये इमारत बिना नींव के बनाई गई है. इसकी खासियत है कि इसमें सामने कोई दरवाजा नहीं है और न ही इस 5 मंजिला इमारत में कोई सीढ़ी है. आपको यहां जरूर जाना चाहिए.
7/8

चोखी ढाणी- अगर आपको राजस्थानी कला और संस्कृति की झलक देखनी है तो चोखी ढाणी सबसे अच्छी जगह है. यहां लोकगीत, लोकनृत्य और कठपुतलियों के नाटक के साथ स्वादिष्ट राजस्थानी व्यंजनों का मजा भी ले सकते हैं.
8/8

सिटी पैलेस- ये जयपुर की ऐतिहासिक इमारत है, जिसे देखने के लिए इतिहास प्रेमी जयपुर पहुंचते हैं. यहां की खूबसूरत वास्तुकला देखने लायक है. आप यहां अपने परिवार के साथ शानदार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं.
Published at : 14 Sep 2022 10:01 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट