एक्सप्लोरर
Chandni Chowk Street Food: परांठे वाली गली से दौलत की चाट तक, चांदनी चौक जाएं तो जरूर चखें ये 5 चीजें
Chandni Chowk Must Try Foods: दिल्ली अपने स्ट्रीट फूड के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. चलिए आपको बताते हैं कि अगर आप चादनी चौक जाते हैं, तो वहां आपको खाने के लिए क्या-क्या मिलेगा.
चांदनी चौक दिल्ली के सबसे पुराने और मशहूर बाजारों में से एक है. यहां की गलियां रंगों, भीड़ और स्वादिष्ट खाने से भरी रहती हैं. अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं, तो कुछ आइकॉनिक स्नैक्स बिल्कुल मिस नहीं करने चाहिए.
1/6

आलू चाट यहां का सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है. कुरकुरे आलू मसालेदार चटनी, मसालों और नींबू के साथ मिलकर जबरदस्त स्वाद देते हैं. कई दुकानदार इसमें अनार के दाने भी डालते हैं, जिससे इसका स्वाद और भी मजेदार हो जाता है.
2/6

परांठे वाली गली अपने तरह-तरह के स्टफ्ड परांठों के लिए मशहूर है. देसी घी में तले हुए ये परांठे आलू, पनीर, मूली, गोभी से लेकर केले और खोये तक की यूनिक फिलिंग्स में मिलते हैं. इन्हें अचार, चटनी और सब्जी के साथ गरम-गरम परोसा जाता है.
Published at : 07 Dec 2025 01:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
क्रिकेट
इंडिया

























