एक्सप्लोरर
New Year 2026: नए साल में घूमने की है ख्वाहिश तो नोट कर लें ये टिप्स, इस वक्त मिलते हैं बेस्ट ऑफर और डिस्काउंट
Winter Travel Deals: नया साल आते ही लोग घूमने का प्लान बना लेते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि अगर आप बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो कैसे भारी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.
नया साल 2026 आते ही ट्रैवल का मूड अपने आप बन जाता है. लोग छुट्टियां प्लान करते हैं और अच्छे ऑफर खोजते हैं ताकि नए साल की शुरुआत कहीं घूमकर की जा सके. इसी समय कई प्लेटफॉर्म अलग-अलग तरह के डिस्काउंट और डील पेश करते हैं.
1/7

नया साल 2026 आते ही ट्रैवल का मूड अपने आप बन जाता है. लोग छुट्टियां प्लान करते हैं और अच्छे ऑफर खोजते हैं ताकि नए साल की शुरुआत कहीं घूमकर की जा सके. इसी समय कई प्लेटफॉर्म अलग-अलग तरह के डिस्काउंट और डील देते हैं.
2/7

न्यू ईयर के आसपास होटल बुकिंग, फ्लाइट टिकट, बस रिजर्वेशन और हॉलीडे पैकेज पर आमतौर पर अच्छे ऑफर देखने को मिलते हैं. यह समय ऐसा होता है जब कीमतें उतार-चढ़ाव में रहती हैं और आपको कई सस्ते विकल्प भी दिखाई दे सकते हैं.
3/7

कई बार प्लेटफॉर्म New Year Deals या Winter Travel Offers जैसी स्कीम चलाते हैं. ये ऑफर हर जगह अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए तुलना करना जरूरी है.
4/7

अगर आप कहीं घूमने की ख्वाहिश रखते हैं, तो यह वक्त सही होता है. अलग-अलग प्लेटफॉर्म चेक करके देखें. हो सकता है कोई डील आपकी योजना से बिल्कुल मेल खा जाए.
5/7

होटल बुकिंग करते समय कुछ बातें ध्यान में रखें, कैंसिलेशन पॉलिसी, चेक-इन और चेक-आउट टाइम, खाना शामिल है या नहीं और लोकेशन कितना सुविधाजनक है. ये छोटी बातें आपकी यात्रा को आरामदायक बनाती हैं.
6/7

इसके अलावा, कई बार ऑफ-पीक टाइम या सप्ताह के बीच में बुकिंग करने से कीमतें कम मिल जाती हैं. अगर आपकी डेट्स फ्लेक्सिबल हैं, तो आपको और बेहतर रेट का फायदा मिल सकता है.
7/7

अंत में बात बस इतनी है कि नए साल का समय घूमने का अच्छा मौका देता है. बिना किसी ब्रांड का नाम बताए सिर्फ इतना कहा जा सकता है. इस सीजन में ऑफर मौजूद रहते हैं, और अगर आपका मन यात्रा पर जाने का है, तो एक बार जरूर चेक करें. आपको एक बढ़िया डील मिल सकती है.
Published at : 21 Nov 2025 04:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























