एक्सप्लोरर
New Year 2026: न्यू ईयर के जश्न की शुरू हो गई प्लानिंग, देखें 31 दिसंबर की रात के लिए टॉप डेस्टिनेशन
New Year 2026 Trip: अगर आप चाहते हैं कि न्यू ईयर नाइट आपकी यादों में हमेशा चमकती रहे तो अभी से प्लानिंग करना शुरू करें. अच्छी प्लानिंग ही आपकी सेलिब्रेशन नाइट को परफेक्ट, कंर्फटेबल और यादगार बनाती है.
न्यू ईयर सिर्फ काउंटडाउन या पार्टी का दिन नहीं, बल्कि अपनी लाइफ में नई उम्मीदें और नई शुरुआत लेकर आने का मौका है. इसलिए जगह चुनते समय सिर्फ घूमने का ही नहीं, बल्कि सुकून, माहौल और अपनी पसंद का भी ध्यान रखना जरूरी है. अगर आप चाहते हैं कि न्यू ईयर नाइट 2026 आपकी यादों में हमेशा चमकती रहे तो अभी से प्लानिंग करना शुरू करें. अच्छी प्लानिंग ही आपकी सेलिब्रेशन नाइट को परफेक्ट, कंर्फटेबल और यादगार बनाती है. आइए न्यू ईयर 2026 नाइट प्लानिंग के लिए बेहतरीन जगहें जानते हैं, जहां आप 31 दिसंबर 2025 की रात को शानदार अंदाज में अलविदा कह सकते हैं और 2026 का स्वागत खुशी के साथ कर सकते हैं.
1/5

अगर आप चाहते हैं कि न्यू ईयर की शुरुआत गिरती बर्फ, ठंडी हवा और सफेद चादर से ढकी पहाड़ियों के बीच हो, तो शिमला सबसे खूबसूरत ऑप्शन है. यहां की मॉल रोड की चमक, लाइटिंग और बर्फबारी के बीच लोगों का उत्साह देखकर दिल खुद-ब-खुद खुश हो जाता है. दोस्तों और कपल्स के लिए यह जगह बेस्ट है. साथ ही बोनफायर का मजा, मॉल रोड पर म्यूजिक और पार्टी, क्राइस्ट चर्च की खूबसूरती शामिल है.
2/5

अगर न्यू ईयर पार्टी का नाम लेते ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है तो समझिए आपकी जगह गोवा ही है. 31 दिसंबर की रातें गोवा के बीच पर चमक उठती हैं. विदेशी संगीत, रंगीन लाइट, धमाकेदार आतिशबाजी, डांस फ्लोर की धूम , यहां आप बीच पार्टियों में खो सकते हैं, सनसेट डिनर का आनंद उठा सकते हैं और चाहे तो बीच कैंपिंग का एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं. नए साल की रात को यादगार बनाने के लिए गोवा एकदम सही जगह है.
Published at : 20 Nov 2025 04:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























