एक्सप्लोरर
Longest Train Travels: भारत के इन रूट्स पर कर सकते हैं सबसे लंबी ट्रेन यात्रा, देखें पूरी लिस्ट
भारत के सबसे लंबे रेलवे रूट्स
1/6

Longest Train Routes in India: भारत देश के आम लोगों के लिए लाइफलाइन मानी जाती है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया की चौथी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी रेल नेटवर्क (Rail Network in India) हैं. ऐसे में देश में कई ऐसे रेल रूट्स हैं जो बेहद लंबे हैं. आज हम आपको ऐसे रेल रूट्स के बारे में बताने वाले हैं जिसमें सफर करने में यात्रियों को 80 घंटे तक का समय लगता है. तो चलिए हम आपको भारत के सबसे लंबे ट्रेन रूट्स के बारे में बताने वाले हैं. (PC: Freepik)
2/6

असम के डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी को जाने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) भारत के सबसे लंबे रूट्स वाली ट्रेनों में शामिल हैं. ट्रेन पूरी यात्रा में करीब 30 स्टेशनों पर रुकते हुए 4273 किलोमीटर का सफर तय करती है. इसमें करीब 80 घंटे का समय लगता है. (PC: Freepik)
Published at : 31 May 2022 01:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड























