एक्सप्लोरर
SHE Travels: देश की ये 7 रोड ट्रिप्स बेहद शानदार, हर महिला को जिंदगी में एक बार जरूर करनी चाहिए ट्राई
मुंबई से गोवा का रोड ट्रिप वेस्ट इंडिया का सबसे पॉपुलर और सैफ ऑप्शन माना जाता है. रास्ते में हरियाली और छोटे-छोटे कोस्टल टाउन इस रोड ट्रिप को सुकून भरा बना देते हैं.
खुली सड़क, खुला आसमान, गाड़ियों में बजती प्लेलिस्ट और दोस्तों के साथ हंसी वाला माहौल सिर्फ एक रोड ट्रिप सफर नहीं बल्कि एक तरह की थेरेपी होती है. खासकर तब जब यह सफर गर्ल गैंग के साथ हो. भारत में कुछ ऐसे रोड ट्रिप रूट है जो सिर्फ डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि खुद से जोड़ने और माइंड को रिसेट करने के लिए जाने जाते हैं. कई एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यह रोड ट्रिप्स ड्राइविंग पसंद करने वाली हर महिलाओं को एक बार जरूर ट्राई करने चाहिए. ऐसे में चलिए आज हम आपको भारत के इन शानदार रोड ट्रिप के बारे में बताते हैं, जिन्हें महिलाओं को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए.
1/7

मुंबई से गोवा का रोड ट्रिप वेस्ट इंडिया का सबसे पॉपुलर और सैफ ऑप्शन माना जाता है. रास्ते में हरियाली और छोटे-छोटे कोस्टल टाउन इस रोड ट्रिप को सुकून भरा बना देते हैं. ऐसे में एक्सपर्ट बताते हैं कि मुंबई से गोवा तक की रोड ट्रिप एक बार महिलाओं को अपनी लाइफ में जरूर ट्राई करनी चाहिए.
2/7

इसके अलावा हर गर्ल गैंग में एक माउंटेन लवर जरूर होती है और उसके लिए कुर्ग परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां की चौड़ी और स्मूद सड़के दोनों और फैले काॅफी एस्टेट्स और मिट्टी की खुशबू इस ड्राइव को बहुत सुकून भरा बनाती है. बिना ज्यादा प्लानिंग के शांत और आरामदायक रोड ट्रिप चाहने वालों के लिए यह रूट एकदम सही माना जाता है.
Published at : 14 Dec 2025 09:52 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
टेलीविजन

























