एक्सप्लोरर
डेस्टिनेशन वेटिंग का बना रहे हैं प्लान, चेक कर लीजिए भारत और विदेश में परफेक्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट
आजकल युवा शादी में तनाव और झंझट से दूर रहना चाहते हैं. ऐसे में डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड बढ़ रहा है. उदयपुर, गोवा, जयपुर, दुबई जैसी जगहें कपल्स की पहली पसंद बन रही हैं.
आजकल युवा अपनी शादी की प्लानिंग में और शादी के दौरान ज्यादा उलझन और तनाव नहीं चाहते. लोग चाहते हैं कि आजकल उनकी शादी ट्रेडिशनल वेडिंग हॉल्स में न होकर नेचर के पास या ऐसी जगह होनी चाहिए जो बहुत खूबसूरत हों. वह चाहते हैं कि सब कुछ आसान, भरोसेमंद और बिना झंझट के हो. ऐसे में जानी पहचानी और पहले से तैयार वेडिंग डेस्टिनेशन सबसे अच्छा विकल्प बनकर सामने आते हैं. यहां की सुविधाएं, व्यवस्थाएं और अनुभव पहले से मौजूद होते हैं, जिससे शादी की तैयारी शांत और सुकूनभरी हो जाती है.
1/6

उदयपुर कपल्स के लिए शादी के सबसे सुंदर स्थानों में से एक है. शाही महल, खूबसूरत झीलों का नजारा और शादी के लिए तैयार होटल व्यवस्था उदयपुर को वेडिंग के लिए बेहतरीन बनाती है. यहां बड़ी और भव्य शादियां आसानी से हो जाती हैं, खासतौर पर जब शादी कई दिनों तक चलती है और अलग-अलग कार्यक्रम होते हैं.
2/6

गोवा एक रोमांस से भरी जगह है. अगर आप अपने वेडिंग फंक्शंस यहां रखते हैं तो आपकी शादी में चार चांद लग जाते हैं. यहां का हल्का फुल्का माहौल, समुद्र किनारे वेन्यू और भरोसेमंद रिसॉर्ट इसे खास बनाते हैं. जो कपल चाहते हैं कि मेहमान आते ही खुश और रिलैक्स महसूस करें और शादी को छुट्टियों जैसा मजा लें, उनके लिए गोवा एकदम सही जगह है.
Published at : 20 Dec 2025 05:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























