एक्सप्लोरर
मालदीव का पैकेज कर दिया कैंसल और लक्षद्वीप जाने का मूड है नहीं तो इन देशों को करें ट्राई
अगर आप मालदीव नहीं जा रहे हैं तो अपना वेकेशन प्लान बदल कर आप इन देशो की सैर कर सकते हैं. इन देशों में शानदार बीचेज और खूबसूरत नजारे आपका इंतजार कर रहे हैं वो भी आपके बजट में.
अपने बीचों के लिए मशहूर हैं ये देश
1/7

भारत और मालदीव के बीच चल रही तनातनी के बीच हजारों लोगों ने मालदीव के टूर कैंसर कर दिए हैं. हालांकि लक्षद्वीप भी मालदीव की तरह खूबसूरत है लेकिन अगर आप वहां घूम चुके हैं या फिर वहां जाने का मूड नहीं है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. आपके आस पास ही ऐसे कई खूबसूरत देश हैं जो खूबसूरती और सकून में मालदीव को भी मात देते हैं.
2/7

इतना ही नहीं इन देशों के ट्रेवल और वेकेशन का बजट भी बहुत ज्यादा नहीं है और ये देश पॉकेट फ्रेंडली बजट में घूमे जा सकते हैं. तो अगर आप मालदीव जैसे ही किसी देश में वेकेशन का प्लान बना रहे हैं तो अपनी विश लिस्ट में इन देशों को एड कर सकते हैं.
3/7

सिंगापुर : सिंगापुर भी एक शानदार टूरिस्ट देश है. आपको बता दें कि अपने शानदार और मनोरम बीचेज की वजह से इसे बीचेज का स्वर्ग कहा जाता है. यहां चांगी बीच, सिलोचो बीच, पलावन बीच, पुंगलोल बीच औऱ तंजोंग बीच काफी मशहूर हैं. समुद्री किनारों पर हरे भरे पेड़ों से भरे रास्ते, समुद्री रेत की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी. यहां हर बीच पर ढेर सारे वाटर स्पोर्ट्स भी कराए जाते हैं. सिंगापुर भी आपके बजट में रहेगा.
4/7

वियतनाम: अगर मालदीव जैसा लुत्फ उठाना है तो आप वियतनाम वेकेशन पर जा सकते हैं. यहां के शानदार सी बीचेज पर आप घंटों धूप और रेत के बीच अठखेलिया कर सकते हैं और सर्फिंग के साथ साथ वाटर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं. यहां आप हा लोंग खाड़ी का दौरा कर सकते हैं. इसके अलावा सिटी बीच,डॉक लेट बीच, होन खोई द्वीप, जंगल बीच, कोन डाओ द्वीप, लॉन्ग बीच भी वेकेशन मनाने के लिए शानदार स्पॉट्स हैं. यहां आप हनोई शहर घूम सकते हैं और हो ची मिन्ह का राष्ट्रीय संग्रहालय देख सकते हैं.
5/7

सिंगापुर : सिंगापुर भी एक शानदार टूरिस्ट देश है. आपको बता दें कि अपने शानदार और मनोरम बीचेज की वजह से इसे बीचेज का स्वर्ग कहा जाता है. यहां चांगी बीच, सिलोचो बीच, पलावन बीच, पुंगलोल बीच औऱ तंजोंग बीच काफी मशहूर हैं. समुद्री किनारों पर हरे भरे पेड़ों से भरे रास्ते, समुद्री रेत की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी. यहां हर बीच पर ढेर सारे वाटर स्पोर्ट्स भी कराए जाते हैं. सिंगापुर भी आपके बजट में रहेगा.
6/7

बाली: बाली भी घूमने और वेकेशन के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन है. ये इंडोनेशिया का प्रांतीय द्वीप है जहां ढेर सारे समुद्री बीच आपको कुदरती खूबसूरती के साथ वेकेशन का लुत्फ उठाने के लिए मजबूर कर देंगे. बाली में पांडवा बीच, सुलुबन बीच, ड्रीमलैंड बीच , बलांगन बीच के साथ साथ ढेर सारे घूमने की जगहें हैं. आप काफी सस्ते में बाली जा सकते हैं क्योंकि यहां का हवाई टिकट भी ज्यादा महंगा नहीं है.
7/7

श्रीलंका : सबसे पहले बात करते हैं श्रीलंका की. श्रीलंका भारत का सबसे करीबी पड़ोसी है और यहां की कुदरती खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. यहां समुद्री बीच आपको जबरदस्त लुत्फ देंगे और आप यहां की बीच लाइफ के दीवाने हो जाएंगे. श्रीलंका में छुट्टियां मनाने के लिए जाएंगे तो अरुगम्बे बीच, बेंटोटा बीच,गैले बीच के साथ साथ हिक्काडुवा बीच भी जरूर जाइएगा. अगर आप सर्फिंग के शौकीन हैं तो हिक्काडुवा बीच आपका फेवरेट डेस्टिनेशन हो सकता है क्योंकि ये सर्फिंग के लिए काफी मशहूर है.
Published at : 11 Jan 2024 09:39 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























