एक्सप्लोरर
फ्लाइट में गलती से न कर देना ये 10 काम, एयरपोर्ट पर बंद हो जाएगी एंट्री
कई यात्री बिना सोचे-समझे कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनकी वजह से उनका पूरा ट्रैवल प्लान खराब हो जाता है. कभी देर से पहुंचने पर गेट बंद मिलता है तो कभी कुछ.
एयरलाइंस के नियम बहुत सख्त होते हैं और आपकी छोटी-सी लापरवाही भी आपको फ्लाइट में चढ़ने से रोक सकती है. कई यात्री बिना सोचे-समझे कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनकी वजह से उनका पूरा ट्रैवल प्लान खराब हो जाता है. कभी देर से पहुंचने पर गेट बंद मिलता है, कभी गलत डॉक्यूमेंट्स की वजह से बोर्डिंग रोक दी जाती है, कभी बैगेज में भूल से रखी चीजें मुसीबत में डाल देती हैं. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपकी फ्लाइट समय पर पकड़ी जाए और आपकी मेहनत की कमाई से खरीदा हुआ टिकट बेकार न जाए, तो इन 10 गलतियों से बचना बहुत जरूरी है.
1/10

कई लोग सोचते हैं कि उड़ान से एक घंटा पहले पहुंचेंगे तो भी हो जाएगा, लेकिन ऐसा सोचकर अक्सर फ्लाइट मिस हो जाती है. इसलिए घरेलू फ्लाइट के लिए कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचे और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए कम से कम 3 घंटे पहले पहुंचें. ट्रैफिक, सिक्योरिटी लाइन, पार्किंग ये सब बहुत समय ले सकते हैं. देर से पहुंचे तो गेट आपके सामने बंद हो सकता है.
2/10

एयरपोर्ट पर लंबी लाइनों को देखकर घबराहट बढ़ जाती है. अगर आपने ऑनलाइन चेक-इन नहीं किया, तो समय और भी कम पड़ सकता है. ऐसे में कई एयरलाइंस उड़ान से 60 मिनट पहले चेक-इन काउंटर बंद कर देती हैं. इसलिए पहले ही ऑनलाइन चेक-इन करके रखें.
3/10

कई यात्री सोचते हैं कि सिक्योरिटी चेक पूरा हो गया मतलब काम खत्म, लेकिन गेट तक देर से पहुंचेंगे तो फ्लाइट आपकी आंखों के सामने निकल जाएगी. एयरलाइंस आमतौर पर 20 से 25 मिनट पहले गेट बंद कर देती हैं. इसलिए पहले गेट पहुंचें, फिर आराम से कॉफी या शॉपिंग करें.
4/10

एयरपोर्ट पर गेट कई बार बदलते रहते हैं. अगर आप फोन में लगे हैं या किसी कैफे में बैठे हैं, तो गेट चेंज की सूचना छूट सकती है. ऐसे में आप गलत गेट पहुंच जाते हैं और फ्लाइट निकल जाती है. इसलिए एयरलाइन ऐप और एयरपोर्ट डिस्प्ले स्क्रीन दोनों पर नजर रखें.
5/10

वहीं सही डॉक्यूमेंट न हों तो गेट पर ही रोक दिया जाता है. इसलिए ध्यान रखें, पासपोर्ट एक्सपायर न हो, नाम टिकट और डॉक्यूमेंट में एक जैसा हो, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए पासपोर्ट कम से कम 6 महीने वैध होना चाहिए. वर्ना आपकी बोर्डिंग तुरंत कैंसिल हो सकती है.
6/10

अक्सर लोग बैग में ज्यादा वजन भर देते हैं या ऐसी चीजें रख देते हैं जो allowed नहीं होतीं हैं. जैसे हैंडबैग अगर तय वजन और साइज से बड़ा हुआ या उसमें गलत समान तो गेट पर ही रोक सकते हैं. इसलिए हर उड़ान से पहले बैग का वजन, बैग का साइज एक बार जरूर चेक कर लें.
7/10

अगर आपको देखकर लगे कि आप नशे में हैं, या आप बहुत अनहेल्दी हैं, तो एयरलाइन स्टाफ आपको फ्लाइट में चढ़ने से मना कर सकता है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यह नियम काफी कड़े हैं. इसलिए यात्रा से पहले अपनी हेल्थ का ध्यान रखें.
8/10

एयरपोर्ट पर गुस्सा दिखाने या स्टाफ से बहस करने का आपको डिसरप्टिव पैसेंजर मानकर बोर्डिंग रद्द कर दी जाएगी. जहां भी कोई दिक्कत हो, शांत रहकर बात करें. यह आपके ही फायदे में होता है.
9/10

कई बार ऑनलाइन टिकट बुक करते समय पेमेंट फेल हो जाता है, टिकट कन्फर्म नहीं होता है. लेकिन यात्री सोचते रहते हैं कि टिकट हो गया फिर एयरपोर्ट पहुंचकर पता चलता है कि सीट रिजर्व ही नहीं हुई. इससे बचने के लिए फ्लाइट से 24 घंटे पहले अपनी बुकिंग स्टेटस एयरलाइन की वेबसाइट पर जरूर चेक करें.
10/10

आजकल फ्लाइट डिले, गेट चेंज, बोर्डिंग टाइम सबकी सूचना मोबाइल पर आती है. अगर फोन बंद है, नेट नहीं चल रहा या नोटिफिकेशन ऑफ हैं, तो जरूरी अपडेट मिस हो सकते हैं. इसलिए फोन चार्ज रखें, एयरलाइन ऐप ऑन रखें, एसएमएस और ईमेल अलर्ट चेक करते रहें.
Published at : 19 Nov 2025 02:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























