एक्सप्लोरर
ये हैं दुनिया के 7 सबसे खतरनाक ट्रेक, जरा सी चूक बन सकती है आखिरी गलती
चीन के शांक्सी प्रांत में स्थित माउंट हुआशान को दुनिया का सबसे खतरनाक ट्रेक कहा जाता है. यहां के संकरे रास्ते और सीधी खड़ी सीढ़ियां 2000 फीट की ऊंचाई पर हैं.
हाइकिंग यानी ट्रैकिंग आजकल दुनियाभर में सबसे पसंदीदा एडवेंचर एक्टिविटी बन चुका है. एडवेंचर के शौकीनों के लिए यह सिर्फ खूबसूरत नजारों का सफर नहीं होता, बल्कि हिम्मत, सहनशक्ति और प्रकृति की परीक्षा से जूझने का तरीका भी होता है. दुनिया में कई ऐसे ट्रेक हैं जो अपने खतरनाक रास्ते, ऊंचाई, मौसम और परिस्थितियों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में चलिए तो आज हम आपको बताते हैं दुनिया के सबसे खतरनाक ट्रेक, जहां एडवेंचर का हर कदम खतरनाक हो सकता है.
1/7

चीन के शांक्सी प्रांत में स्थित माउंट हुआशान को दुनिया का सबसे खतरनाक ट्रेक कहा जाता है. यहां के संकरे रास्ते और सीधी खड़ी सीढ़ियां 2000 फीट की ऊंचाई पर हैं. एडवेंचर लवर हर साल यहां आते हैं, लेकिन एक गलती भी जानलेवा हो सकती है.
2/7

5364 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट एवरेस्ट बेस कैंप ट्रेक दुनिया के सबसे फेमस रूट में से एक है. यहां ऑक्सीजन का लेवल समुद्र तल से करीब 50 प्रतिशत कम होता है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है. ठंड और बर्फीले तूफान यहां पर अचानक आ सकते हैं. फिर भी एवरेस्ट ल्होत्से और नुप्त्से जैसे नजारे इसे यादगार बनाते हैं.
Published at : 09 Nov 2025 12:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























