एक्सप्लोरर
दुनिया में इन 6 जगहों पर नहीं डूबता सूरज, एक क्लिक में देख लें सारे नाम
लोग दिन-रात एक जैसी रौशनी में रहते हैं, काम करते हैं, घूमते हैं, सोते हैं. इन जगहों पर सूरज महीनों तक आसमान में चमकता रहता है और कभी-कभी साल के दूसरे हिस्से में महीनों तक अंधेरा ही रहता है.
हमारी पृथ्वी पर कुछ ऐसी अनोखी जगहें हैं, जहां सूरज कई-कई महीनों तक छिपता ही नहीं, यहां दिन और रात का फर्क मिट जाता है. लोग दिन-रात एक जैसी रौशनी में रहते हैं, काम करते हैं, घूमते हैं, सोते हैं. इन जगहों पर सूरज महीनों तक आसमान में चमकता रहता है और कभी-कभी साल के दूसरे हिस्से में महीनों तक अंधेरा ही रहता है. तो आइए जानते हैं दुनिया के ऐसे छह देशों के बारे में, जहां सूरज नहीं डूबता है.
1/6

नॉर्वे को दुनिया भर में मिडनाइट सन की भूमि कहा जाता है, यानी ऐसी जगह जहां आधी रात को भी सूरज आसमान में होता है.यहां मई से जुलाई के अंत तक, करीब 76 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है. नार्वे के स्वालबार्ड नाम के इलाके में तो 10 अप्रैल से 23 अगस्त तक सूरज लगातार आसमान में रहता है. टूरिस्ट यहां रात में भी घूमने का मजा लेते हैं, क्योंकि चारों ओर दिन जैसी रोशनी होती है.
2/6

कनाडा का नुनावुत शहर बेहद शांत और सुंदर जगह है. यहां लगभग 3,000 लोग रहते हैं. इस इलाके में हर साल करीब दो महीने तक सूरज अस्त नहीं होता यानी दो महीनों तक लगातार दिन ही दिन रहता है. लेकिन जब सर्दियां आती हैं, तो यहां कई हफ्तों तक सूरज उगता ही नहीं, और चारों तरफ सिर्फ अंधेरा छा जाता है.
Published at : 08 Nov 2025 07:02 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























