एक्सप्लोरर
कूर्ग में जरूर घूमें ये जगहें, यहां के वाटरफॉल्स और हसीन वादियां चुरा लेंगी आपका दिल
कूर्ग, जो कि कर्नाटक का एक सुंदर हिल स्टेशन ह, सुंदर पहाड़ियों और घने जंगलों के लिए फेमस है यदि आप कूर्ग जा रहे हैं, तो ये पांच जगहें आपके घूमने की लिस्ट में जरूर होनी चाहिए.
कूर्ग, जिसे कोडागू भी कहा जाता है, भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित है और इसे अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. अगर आप प्रकृति के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो कूर्ग आपके लिए परफेक्ट जगह है।.यहां के हरे-भरे जंगल, खूबसूरत झरने और शांत वादियां आपका दिल चुरा लेंगे. चलिए, जानते हैं कि कूर्ग में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगहें सबसे खास हैं.
1/5

अब्बी फॉल्स: यह खूबसूरत झरना कूर्ग में मदिकेरी के पास स्थित है और यहां का मनोरम दृश्य प्रकृति प्रेमियों को बहुत लुभाता है. झरने का पानी चट्टानों से टकराते हुए नीचे गिरता है जिसे देखना वाकई में रोमांचक होता है.
2/5

राजा की सीट: यह एक सुंदर पार्क है जहाँ से आप कूर्ग की हसीन वादियों का नजारा देख सकते हैं. सुबह या शाम के समय यहाँ बैठकर चाय पीना और सूरज को उगते या डूबते देखना बहुत सुकून देता है.
Published at : 08 May 2024 07:47 AM (IST)
Tags :
Travelऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























