एक्सप्लोरर
Mandar Parvat: बिहार में स्थित इस पर्वत से हुआ था समुद्र मंथन, जानें इसके पौराणिक महत्व को
Mandar Parvat: बिहार के बांका जिले में स्थित मंदार पर्वत एक पौराणिक स्थल है, जहां आस्था, इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य का संगम है. इस पर्वत से ही देवताओं और असुरों ने समुद्र मंथन और अमृत पान किया था.
मंदर पर्वत का पौराणिक रहस्य उजागर
1/6

मंदार पर्वत का उल्लेख पुराणों में विशेष रूप से समुद्र मंथन से जुड़ा हुआ है. मान्यता है कि देवताओं और असुरों ने अमृत प्राप्ति के लिए जब समुद्र मंथन किया था, तब मंदराचल पर्वत के रूप में इसी मंदार पर्वत का उपयोग किया गया था. मंथन के दौरान इसी पर्वत से अमृत, हलाहल विष और अन्य 14 रत्नों की उत्पत्ति हुई थी. इसलिए यह पर्वत भारतीय पौराणिक परंपरा में अत्यंत पवित्र और ऐतिहासिक माना जाता है.
2/6

हिंदू धर्म ग्रंथों में समुद्र मंथन की एक प्रसिद्ध कथा मिलती है. कहा जाता है कि एक समय दैत्यराज बलि का शासन तीनों लोकों पर था. उसकी शक्ति से देवता भयभीत हो गए थे. तब भगवान विष्णु ने देवताओं को सलाह दी कि वे असुरों से मित्रता करें और उनकी मदद से क्षीर सागर का मंथन करें ताकि उसमें से अमृत प्राप्त किया जा सके.
Published at : 17 Oct 2025 05:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























