एक्सप्लोरर
पीरियड्स डिले पिल्स लेना कितना सेफ है जानें?
पीरियड्स डिले पिल्स की गोलियां पीरियड्स को कुछ दिनों या हफ्तों के लिए टालने में मदद करती हैं. आइए जानते हैं कि यह कितना सही है.
पीरियड्स डिले पिल्स लेने के नुकसान
1/5

पीरियड्स डिले पिल्स शरीर के नैसर्गिक हार्मोनल चक्र को बाधित करती है. दरअसल, महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन जैसे हार्मोन नियमित रूप से बनते और खत्म होते रहते हैं. यहीं चक्र मासिक धर्म को नियंत्रित करता है. लेकिन पीरियड्स डिले पिल्स इस चक्र को रोक देती हैं.
2/5

इस दवा का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं. लेकिन इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. इनमें सिरदर्द और उल्टी-मतली प्रमुख हैं.कई महिलाओं को पीरियड्स डिले पिल्स खाने के बाद सिरदर्द की समस्या हो जाती है.
Published at : 29 Jan 2024 08:56 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























