एक्सप्लोरर
Independence Day Shayari: अपनों के साथ शेयर करें आजादी के जज्बे से भरी शायरियां, दिलों में जल उठेगी देशभक्ति की आग
Independence Day Shayari: 15 अगस्त पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ देशभक्ति से भरी शायरियां शेयर करें. ये शायरियां शहीदों के बलिदान की याद दिलाती हैं.
15 अगस्त अब बस कुछ ही दिन दूर है. पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुट चुका है. इस बार भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, जो हमें हमारे इतिहास, बलिदान और स्वाधीनता के जज्बें से जोड़ता है. इस खास मौके पर हर जगह देशभक्ति का माहौल छाया रहता है. स्कूल, कॉलेज और सोसाइटी में झंडा फहराने के कार्यक्रम होते हैं. देशभक्ति गीत और शायरी से भरें संदेश देश शेयर किए जाते हैं. ऐसे में आज हम भी आपको कुछ देशभक्ति से जुड़ी शायरियां बताएंगे जिन्हें आप इस 15 अगस्त पर अपने दोस्तों परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं.
1/7

''यह बात हवाओं को भी बताए रखना रोशनी होगी तो चिरागों को जलाए रखना. जिस तिरंगे की हिफाजत के लिए हमने लहू दिया है उसको दिल से दिल में हमेशा बसाए रखना'
2/7

"गंगा यमुना और नर्मदा की धारा, मंदिर मस्जिद और गिरजाघर साथ हैं हमारे। शांति और प्रेम का यह संदेश देता है भारत, हमेशा अमन और भाईचारे का हो कारवां।"
Published at : 13 Aug 2025 01:01 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























