BMC चुनाव: महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की रैली में जबरदस्त हंगामा, AIMIM समर्थकों पर लाठी चार्ज
Asaduddin Owaisi Rally: मुंबई नगरपालिका चुनाव के बीच अकोला में असदुद्दीन ओवैसी की रैली में हंगामा हो गया. विवाद बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गई.

महाराष्ट्र में मुंबई नगरपालिका चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. इस बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की अकोला में हुई रैली में जबरदस्त हंगामा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को वहां मौजूद लोगों पर लाठीचार्ज करना पड़ा.
बीएमसी चुनाव के बीच राजनीति के सभी दिग्गज मुंबई में अलग-अलग जगहों पर रैली कर रहे हैं. इस बीच मुंबई के अकोला में रविवार (4 दिसंबर) को असदुद्दीन ओवौसी की रैल हो रही थी. इस बीच किसी बात पर भीड़ बेकाबू हो गई और उसे नियंत्रण में करना मुश्किल हो गया. पुलिस को स्थिति अपने कंट्रोल में लेनी पड़ी, जिसके बाद ओवैसी के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया गया.
स्टेज पर जाने से रोकने के लिए करना पड़ा लाठीचार्ज
दरअसल, AIMIM पार्टी प्रमुख अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी नगर पालिका चुनाव में उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. जब समर्थक स्टेज की ओर बढ़े, तो पुलिस ने AIMIM कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस के अनुसार, भीड़ बहुत ज्यादा होने के चलते बेकाबू हो गई थी. ऐसे में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. भीड़ बड़ी संख्या में मंच तक जाना चाहती थी. उन्हें रोकने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.
पुलिस के लाठीचार्ज से भागने लगे लोग
रैली की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोग एक दूसरे पर गिर गए. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग घायल भी हुए हो सकते हैं. फिलहाल, AIMIM या फिर मुंबई पुलिस की तरफ से इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
Akola, Maharashtra: AIMIM President Asaduddin Owaisi campaigned for municipal candidates in Akola. Police carried out a mild baton charge as supporters moved towards the stage pic.twitter.com/cCCB7dnekG
— IANS (@ians_india) January 4, 2026
हालांकि, अभी तक जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें यह देखा जा सकता है AIMIM के कुछ समर्थक जो उस समय रैली में ही मौजूद थे, आपस में भिड़ गए. लोग एक दूसरे से बहसबाजी करते देखे जा रहे थे. इस बीच पुलिस की टीम ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया.
रैली में ओवैसी ने उठाया था यह मुद्दा
बृह्नमुंबई महानगरपालिका चुनाव में स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक पर चर्चा चल रही है. इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवौसी ने पानी के टैंकर का मुद्दा उठाया था. जनसंबोधन में ओवैसी ने प्राइवेट पानी टैंकर्स की बात करते हुए कहा था कि यहां टैंकर माफिया बन गए हैं. अगर जनता AIMIM को वोट देगी तो माफिया के घर में होने वाली पानी की सप्लाई बंद करवा देंगे.
इतना ही नहीं, ओवैसी ने दावा किया कि यहां प्राइवेट टैंकर वाले माफिया बन चुके हैं. जिन लोगों ने जनता को पानी से वंचित रखा, उनके घर की पानी की सप्लाई काट दी जानी चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















