एक्सप्लोरर
Valentine Day 2023: प्यार जताने के लिए घर से रोमांटिक जगह क्या होगी, इस तरह करेंगे डेकोरेशन तो स्पेशल बन जाएगा वैलेंटाइन डे
Valentine day 2023: वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए किसी रोमांटिक जगह की तलाश कर रहे हैं. उससे पहले जरा अपने घर पर नजर डालिए. क्या इससे ज्यादा कोई रोमांटिक प्लेस हो सकती है.
वैलेंटाइन डे पर ऐसे डेकोरेट करें अपना घर
1/6

चॉकलेट से सजाएं: आपके लेडीलव को चॉकलेट बहुत पसंद हों तो उन्हीं चॉकलेट से घर को डेकोरेट करें. कुछ दीवारों पर चोकलेट हैंग कर दें. किसी खूबसूरत कोने पर चॉकलेट बुके बनाकर रख दें. इस तरह चॉकलेट को अलग अलग अंदाज में लगा कर घर सजा लें.
2/6

बनाएं खास कोना: अगर आपने अपने पार्टनर के लिए कोई गिफ्ट प्लान किया है तो उसके लिए अपने घर में एक कोना सजाएं. आप चाहें तो फूलों से किसी खास कोने को सजा सकते हैं. या, फिर बैलून्स का डेकोरेशन कर सकते हैं. उस कोने को इतना खास बना लें कि सरप्राइज देने के बाद आप उस मोमेंट को सुंदर बैकग्राउंड के साथ कैप्चर भी कर सकतें..
Published at : 14 Feb 2023 05:39 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
आईपीएल 2026




























