एक्सप्लोरर
माइक्रोवेव के जिद्दी दाग ऐसे मिनटों में हो जाएंगे साफ, मशीन भी नहीं होगी खराब
माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते समय अक्सर खाने के दाग और गंदगी जमा हो जाती है.ये दाग आसानी से साफ नहीं होते. लेकिन, कुछ आसान तरीकों से आप इन्हें मिनटों में साफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे:
नीचे दिए गए इन आसान तरीकों से आप अपने माइक्रोवेव को जल्दी से साफ कर सकते हैं, वो भी बिना किसी खास मेहनत के. इससे आपका माइक्रोवेव नए जैसा चमकने लगेगा.
1/5

नींबू का इस्तेमाल करें: एक कटोरी में पानी भरें और उसमें नींबू के कुछ टुकड़े डालें. इसे माइक्रोवेव में उच्च तापमान पर 5 मिनट के लिए गरम करें. नींबू का भाप दागों को नरम कर देगा, जिससे साफ करना आसान हो जाएगा.
2/5

सिरका का प्रयोग: एक कटोरी में समान मात्रा में पानी और सिरका मिलाएं और माइक्रोवेव में रखें. 5-10 मिनट के लिए हाई पावर पर गरम करें. इसके बाद, एक साफ कपड़े से माइक्रोवेव को पोंछ लें.
Published at : 02 Apr 2024 12:56 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें

























