एक्सप्लोरर
काला हिट डाल-डालकर हो गए हैं परेशान फिर भी नहीं जा रहे कॉकरोज, ये तरीके आजमा कर देखें
सिंक, कैबिनेट या घर के उन कोनों में जहां कॉकरोच छुपे हो वहां आप मिट्टी के तेल में थोड़ा पानी मिलाकर छिड़क दें. इसकी तेज गंध से कॉकरोच भाग जाते हैं और दोबारा नहीं लौटते हैं.
गर्मियों में घरों में कॉकरोच का आतंक बढ़ना एक आम बात है. रसोई से लेकर बाथरूम और बेडरूम तक यह हर जगह दिखाई देने लगते हैं. वहीं कई लोग कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल्स स्प्रे जैसे काला हिट को छिड़कर छुटकारा पाना चाहते हैं. हालांकि, कई बार काला हिट डालने पर भी कॉकरोच से छुटकारा नहीं मिलता है. ऐसे में अगर आप भी काला हिट डाल-डालकर परेशान हो गए हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताते हैं जिन्हें आजमाकर आप कॉकरोच को घर से भगा सकते हैं.
1/6

फिटकरी कॉकरोच भगाने का सबसे आसान उपाय माना जाता है. इसके लिए आप एक कटोरी में पानी आधा नींबू का रस, 3 से 4 तेज पत्ते और फिटकरी का टुकड़ा लें. फिर इसे उबालकर छान लें. इसके बाद इसमें थोड़ा बेकिंग सोडा, नमक और कपूर मिला दें. अब इस घोल को कॉकरोच के आने वाली जगह पर डाल दें. इससे कॉकरोच थोड़ी ही देर में आपका घर छोड़कर भाग जाएंगे.
2/6

इसके अलावा बेकिंग सोडा और चीनी के मिक्सर से भी आप कॉकरोच को भगा सकते हैं. इसके लिए आपको बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और चीनी लेकर इन्हें मिलाना होगा और फिर घर के उन कोनों में इसे रखना है, जहां कॉकरोच ज्यादा आते हैं. मिठास की वजह से कॉकरोच इसे खाते हैं, लेकिन यह उनके लिए जहर का काम करता है. ऐसे में इस मिक्सर को खाने से कुछ ही दिनों में आपके घर से कॉकरोचों की सफाई हो जाएगी.
Published at : 05 Nov 2025 03:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























