एक्सप्लोरर
टॉयलेट कॉमोड से आ रही है भयंकर बदबू? आजमाएं ये ट्रिक, तुरंत हो जाएगी गायब
अगर आपके बाथरूम से सीवेज जैसी बदबू आ रही है, यहां कुछ आसान तरीके बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या का समाधान कर सकते हैं.
रोजाना सफाई : बाथरूम को रोजाना साफ करें और क्लीनिंग एजेंट्स का उपयोग करें. हफ्ते में एक बार डीप क्लीनिंग करें.
1/5

प्लंबिंग की जांच : प्लंबर को बुलाकर पॉट और पाइप की जांच कराएं. कचरा अटका हो सकता है, जिसे साफ करने से बदबू खत्म हो जाएगी.
2/5

वेंटिलेशन और रोशनी : बाथरूम में अच्छी वेंटिलेशन और सनलाइट का ध्यान रखें. एग्जॉस्ट फैन या खिड़की लगवाएं ताकि ताजी हवा आ सके और बदबू बाहर निकल सके.
3/5

टैल्कम पाउडर : टॉयलेट पॉट में टैल्कम पाउडर डालकर रातभर छोड़ दें. सुबह टॉयलेट क्लीनर से साफ करें.
4/5

फ्लश टैंक की सफाई : महीने में एक बार फ्लश टैंक साफ करें. इससे बदबू नहीं आएगी और बाथरूम ताजा रहेगा.
5/5

डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा पेस्ट : डिटर्जेंट पाउडर, बेकिंग सोडा और क्लीनर का पेस्ट बनाएं. पॉट में लगाकर 10-15 मिनट बाद साफ करें.
Published at : 19 May 2024 10:16 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























