एक्सप्लोरर
रेबेका सिंड्रोम की वजह से तेजी से टूट रहे रिश्तें, पार्टनर से बढ़ रही दूरियां...जानें क्या है ये बीमारी
रेबेका सिंड्रोम की कई अन्य वजहें भी हो सकती हैं. अगर किसी को बचपन में कोई ट्रॉमा हुआ है या बचपन में प्यार नहीं मिला हो या रिश्तों को टूटते देखा हो या मन में खालीपन हो तो इससे यह समस्या हो सकती है.
अगर किसी को बचपन में कोई ट्रॉमा हुआ है या बचपन में प्यार नहीं मिला हो या अपने घर में रिश्तों को टूटते देखा हो या मन में खालीपन हो तो इससे यह समस्या हो सकती है.
1/5

डिजिटल और डेटिंग ऐप के दौर में रिलेशनशिप्स ज्यादा दिनों तक नहीं टिक रहे हैं. किसी न किसी वजह से कुछ समय में ही रिश्ते खत्म हो जा रहे हैं. इनमें से एक वजह है रेबेका सिंड्रोम. यह एक तरह का मानसिक तनाव है, जो अंदर ही अंदर इतना ज्यादा परेशान कर देता है कि रिश्तों को निभा पाना ही मुश्किल हो जाता है
2/5

इसकी वजह से रिश्तों में इतनी ज्यादा मुश्किलें आने लगती हैं कि अलग होने या ब्रेकअप करने के अलावा कोई रास्ता ही नजर नहीं आता है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर यह 'रेबेका सिंड्रोम' क्या है, जो पार्टनर के बीच दूरियां बढ़ा देता है.
Published at : 31 Oct 2024 11:54 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
























