एक्सप्लोरर
Health Tips: इस वजह से नाक पर बार-बार हो जाते हैं घाव? बचने के यह है उपाय
नाक शरीर का बेहद महत्वपूर्ण पार्ट है. क्योंकि नाक ही है जो धूल और मिट्टी के संपर्क में सीधा आता है. अगर आपके भी नाक पर बार-बार घाव हो रहा है तो ऐसे बचें.
नाक में बार-बार घाव क्यों होता है
1/6

नाक शरीर का बेहद महत्वपूर्ण पार्ट है. क्योंकि नाक ही है जो धूल और मिट्टी के संपर्क में सीधा आता है. अगर आप नाक की सफाई ठीक से नहीं करेंगे तो आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके कारण नाक पर बार-बार घाव हो जाता है और अल्सर की समस्या भी हो सकती है. नाक में घाव होने के कई कारण हो सकते हैं. बार-बार अगर घाव हो तो इसकी वजह से गंभीर दर्द और दिक्कत भी पैदा हो सकती है. अगर नाक पर घाव ज्यादा बढ़ जाए तो सांस लेने में दिक्कत भी हो सकती है.
2/6

नाक पर घाव होने के पीछे एलर्जी, कोल्ड-कफ, इंफेक्शन और इंटरनल इंजरी हो सकती है. इसके अलावा नाक में फोड़ा-फुंसी के कारण भी नाक पर घाव हो सकता है. वैसे नाक पर होने वाले घाव जल्दी ठीक हो जाते हैं. अगर किसी के नाक पर बार-बार घाव हो रहा है तो यह नाक पर अल्सर की वजह हो सकती है. नाक वाला घाव जल्दी ठीक हो जाता है. इस कारण मरीज गंभीर दिक्कत से भी गुजर सकता है. नाक पर बार-बार घाव होने के कारण एलर्जी और खुजली भी हो सकती है. यह खुजली घाव का कारण होती है.
Published at : 08 Nov 2023 06:59 PM (IST)
और देखें
























