एक्सप्लोरर
गुलाब में नहीं आ रही कलियां? अपनाएं ये आसान टिप्स, पौधा हो जाएगा फूलों से भरपूर
घर में लगे गुलाब के पौधे हरे-भरे दिखते हैं, लेकिन सर्दियों में कई बार उनमें कलियां नहीं आतीं या फूल छोटे रह जाते हैं. सही देखभाल और आसान घरेलू उपाय अपनाकर इसे ठीक किया जा सकता है.जानें डिटेल्स.
घर में लगे गुलाब के पौधे जब हरे-भरे रहते हैं, तो देखने में बहुत अच्छे लगते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पौधा ठीक होने के बावजूद उसमें कलियां नहीं आतीं या फिर फूल बहुत छोटे रह जाते हैं. यह समस्या खासतौर पर सर्दियों के मौसम में ज्यादा देखने को मिलती है. ठंड बढ़ने के कारण गुलाब की बढ़वार धीमी हो जाती है और इसका सीधा असर फूलों पर पड़ता है. ऐसे में सही देखभाल और थोड़े से घरेलू उपाय अपनाकर इस परेशानी को दूर किया जा सकता है.
1/6

सर्दियों के मौसम में तापमान गिरने से गुलाब के पौधे की ग्रोथ धीमी पड़ जाती है. पौधे को जरूरी पोषण नहीं मिल पाता, जिससे कलियां कम लगती हैं और फूलों का आकार छोटा रह जाता है. अगर इस समय पौधे को सही खाद, धूप और पानी मिल जाए, तो सर्दियों में भी गुलाब खूब खिल सकता है.
2/6

गुलाब में ज्यादा फूल और बड़े साइज के लिए केले के छिलके बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. केले के छिलके पोटेशियम और फास्फोरस से भरपूर होते हैं, जो फूलों की ग्रोथ में मदद करते हैं. केले के छिलकों को 2–3 दिन धूप में सुखाकर पीस लें और महीने में एक बार गमले की मिट्टी में दो चम्मच मिला दें. इससे फूल बड़े होंगे और रंग भी गहरा आएगा.
Published at : 08 Jan 2026 07:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट

























