एक्सप्लोरर
7 दिन में कंट्रोल होगा बढ़ा हुआ ब्लड शुगर, ये 7 चीजें तुरंत करती हैं जादू
अक्सर लोग शुगर कंट्रोल के लिए सिर्फ दवाओं पर निर्भर रहते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि सही डाइट अपनाकर भी ब्लड शुगर को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है.
डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है, जिसे कंट्रोल करना बेहद जरूरी होता है. अगर समय पर शुगर कंट्रोल न की जाए तो यह हार्ट, किडनी, आंखों और नर्व्स से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती है. अक्सर लोग शुगर कंट्रोल के लिए सिर्फ दवाओं पर निर्भर रहते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि सही डाइट अपनाकर भी ब्लड शुगर को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. मशहूर रजिस्टर्ड डाइटीशियन और टाइप-2 डायबिटीज एक्सपर्ट के अनुसार कुछ ऐसे फूड्स हैं, जिन्हें रोज खाने से शरीर इंसुलिन को बेहतर तरीके से यूज करने लगता है और शुगर लेवल में फर्क सिर्फ 7 दिनों में नजर आने लगता है. चो आइए जानते हैं ऐसे ही 7 असरदार फूड्स, जो बढ़े हुए ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.
1/7

भिंडी डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो खाने के बाद शुगर को धीरे-धीरे खून में जाने देता है. इससे अचानक शुगर बढ़ने का खतरा कम हो जाता है. भिंडी शरीर में इंसुलिन की कार्यक्षमता को बेहतर बनाती है, जिससे इंसुलिन सही तरीके से काम करता है. आप भिंडी की सब्जी, भुजिया या हल्की उबली भिंडी को डाइट में शामिल कर सकते हैं.
2/7

एवोकाडो थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन इसके फायदे बहुत ज्यादा हैं. इसमें अच्छी मात्रा में फाइबर और हेल्दी फैट होता है. ये दोनों मिलकर पाचन प्रक्रिया को धीमा करते हैं और ब्लड शुगर को स्थिर बनाए रखते हैं. एवोकाडो खाने से पेट देर तक भरा रहता है, जिससे बार-बार भूख नहीं लगती और ओवरईटिंग से बचाव होता है. यह डायबिटीज के मरीजों के लिए एक बेहतरीन फल है.
Published at : 08 Jan 2026 07:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























