एक्सप्लोरर
Eye Test: तुरंत करा लें यह टेस्ट, वरना ताउम्र के लिए अंधा बना देगा काला मोतिया
Glaucoma Symptoms: काला मोतिया काफी खरतरनाक माना जाता है, इसका इलाज उपलब्ध नहीं है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस बीमारी से बच कर रह सकते हैं, कौन सा टेस्ट करवाना जरूरी है.
काला मोतिया यानी ग्लूकोमा से एक बार जो नजर चली जाए, वह वापस नहीं आती. इस बीमारी का इलाज अंधेपन को ठीक करने के लिए नहीं, बल्कि आगे होने वाले नुकसान को रोकने के लिए किया जाता है. इसलिए सबसे जरूरी है कि बीमारी का पता समय रहते चल जाए.
1/6

डॉक्टर के मुताबिक, ग्लूकोमा की जांच में इंट्राओक्यूलर प्रेशर यानी आंखों के अंदर का दबाव बेहद अहम होता है. यही वजह है कि हर विजिट पर इस प्रेशर को मापा जाता है, ताकि बीमारी की स्थिति और इलाज का असर समझा जा सके.
2/6

नॉर्मल इंट्राओक्यूलर प्रेशर 11 से 21 mmHg के बीच माना जाता है. हालांकि जरूरी नहीं कि ज्यादा प्रेशर पर ही ग्लूकोमा हो और कम प्रेशर पर न हो. कई बार कम दबाव में भी ऑप्टिक नर्व को नुकसान पहुंच सकता है.
Published at : 08 Jan 2026 05:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























