एक्सप्लोरर
बार-बार सिरदर्द होना 6 खतरनाक बीमारियों की ओर करता है इशारा, संकेत दिखते ही भागें डॉक्टर के पास
अगर आपका सिरदर्द बार-बार हो रहा है तो ये 6 बीमारियों का संकेत हो सकता है. समय रहते इन लक्षणों को जानकर डॉक्टर के पास जरूर जाएं.
सिरदर्द थकावट, तनाव या नींद की कमी से हर किसी को कभी न कभी होता है. लेकिन जब सिरदर्द बार-बार हो, बिना वजह हो और दवा लेने पर भी राहत न मिले, तो ये चिंता की बात हो सकती है. कई बार ये शरीर के अंदर चल रही गंभीर बीमारियों का संकेत देता है. यहां हम बता रहे हैं ऐसी 6 खतरनाक बीमारियों के बारे में, जिनकी आहट बार-बार सिरदर्द के रूप में दिखती है.
1/6

ब्रेन ट्यूमर: अगर सिरदर्द सुबह-सुबह तेज हो, उल्टी आए बिना मतली लगे या धुंधला दिखने लगे तो ये ब्रेन ट्यूमर के संकेत हो सकते हैं.
2/6

माइग्रेन: अगर सिरदर्द के साथ रोशनी, तेज आवाज, या गंध से परेशानी होती है तो ये माइग्रेन हो सकता है. एक या दोनों ओर की धड़कन भरी पीड़ा घंटों रह सकती है.
Published at : 18 Jun 2025 03:10 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ओटीटी
























