एक्सप्लोरर
सनबर्न से बचने के लिए ताउम्र धूप में नहीं गई यह महिला, अब सोते-सोते टूट गई हड्डी, जानें क्यों हुआ ऐसा?
चीन में रहने वाली 48 साल की एक महिला की हड्डी उस वक्त टूट गई, जब वह बिस्तर पर करवट ले रही थी. दरअसल, सूरज की रोशनी से दूरी बनाने के कारण उसके शरीर में विटामिन डी की काफी ज्यादा कमी हो गई थी.
बचपन से सुनते आए हैं कि धूप सेंकने से शरीर में विटामिन डी की कमी दूर होती है, लेकिन शायद यह मिसाल चीन में रहने वाली 48 साल की एक महिला ने नहीं सुनी थी.
1/5

दरअसल, इस महिला को टैनिंग से काफी डर लगता था. ऐसे में उसने अपनी जिंदगी के ज्यादातर वर्षों में धूप से दूरी बनाए रखी. एक दिन जब वह बिस्तर पर करवट बदल रही थी, तब उसकी हड्डी अचानक टूट गई. जांच में सामने आया कि उसके शरीर में विटामिन डी की काफी ज्यादा कमी थी.
2/5

बताया जा रहा है कि यह महिला बचपन से ही धूप में निकलने से बचती रही. बाहर जाते वक्त वह कभी भी छोटी आस्तीन के कपड़े नहीं पहनती थी. इसके अलावा हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती थी.
Published at : 28 May 2025 04:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























