एक्सप्लोरर
PCOS से जूझ रहीं महिलाएं सर्दियों में नहीं होंगी परेशान, ये टिप्स आएंगे आपके काम
अनियमित पीरियड्स, वजन बढ़ना, चेहरे पर पिम्पल्स या शरीर पर अनचाहे बाल, ये लक्षण अक्सर तनाव बढ़ा देते हैं. सर्दियों में मेटाबॉलिज्म धीमा होने और ठंड में कम मूवमेंट के कारण PCOS के लक्षण कई बढ़ सकते हैं.
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में PCOS यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम कई महिलाओं के लिए एक आम लेकिन परेशान करने वाली समस्या बन गई है. अनियमित पीरियड्स, वजन बढ़ना, चेहरे पर पिम्पल्स या चेहरे व शरीर पर अनचाहे बाल,ये लक्षण अक्सर तनाव बढ़ा देते हैं. सर्दियों में मेटाबॉलिज्म धीमा होने और ठंड में कम मूवमेंट के कारण PCOS के लक्षण कई बार और बढ़ सकते हैं.लेकिन अच्छी खबर यह है कि कुछ आसान डाइट और लाइफस्टाइल बदलाव अपनाकर आप सर्दियों में भी PCOS को आराम से मैनेज कर सकती हैं.
1/6

PCOS में इंसुलिन प्रतिरोध बहुत आम है, जिसके कारण ब्लड शुगर बढ़ता है और हार्मोन गड़बड़ हो जाते हैं. इसलिए ऐसी डाइट चुनें जिनका GI कम हो, जैसे ब्राउन राइस, ओट्स, क्विनोआ, हरी सब्जियां, बाजरा और ज्वार. ये चीजें ब्लड शुगर अचानक बढ़ने से रोकती हैं और वजन कंट्रोल करने में मदद करती हैं.
2/6

प्रोटीन और अच्छे फैट PCOS में बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. प्रोटीन के लिए दाल, अंडे, पनीर, टोफू, चने. हेल्दी फैट के लिए अलसी, अखरोट, बादाम, एवोकाडो, मछली. ये न सिर्फ भूख को कंट्रोल रखते हैं, बल्कि हार्मोन के संतुलन में भी मदद करते हैं.
Published at : 11 Dec 2025 03:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























