एक्सप्लोरर
खाने की हर चीज में नींबू मिलाते हैं आप? जानें ये सेहत के लिए कितना सही
नींबू! ये खट्टा-मीठा फल, जो खाने के स्वाद को तुरंत बढ़ा देता है. हमारी इंडियन क्यूजीन का बहुत इम्पोर्टेंट पार्ट है. दाल से लेकर सब्जी, सलाद और पानी तक… हम अक्सर हर चीज में नींबू का रस निचोड़ देते हैं.
ज्यादा नींबू खाने के नुकसान
1/8

नींबू विटामिन सी का एक अच्छा सोर्स है, जो कोल्ड और फ्लू से लड़ने में मदद करता है. नींबू का रस पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है और पेट की समस्याओं जैसे गैस, एसिडिटी और ब्लोटिंग को कम कर सकता है.
2/8

नींबू मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर सकता है, जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है. नींबू पानी शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को ग्लो देते हैं.
3/8

नींबू बेहद एसिडिक होता है. इसका ज्यादा इस्तेमाल आपके दांतों के इनेमल को खराब कर सकता है, जिससे दांतों में सेंसिटिविटी और कैविटी का रिस्क बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि नींबू वाला पानी पीने के बाद सादे पानी से कुल्ला करें या स्ट्रॉ का इस्तेमाल करें.
4/8

जिन लोगों को पहले से एसिडिटी या हार्टबर्न की प्रॉब्लम है, उन्हें ज्यादा नींबू का सेवन नहीं करना चाहिए. नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड इन समस्याओं को बढ़ा सकता है, खासकर खाली पेट पीने पर. कुछ रिसर्च बताती हैं कि यह पेप्सिन एंजाइम को एक्टिवेट कर सकता है, जिससे हार्टबर्न की समस्या बढ़ जाती है.
5/8

नींबू एक नेचुरल ड्यूरेटिक है, यानी यह बार-बार यूरिन आने का कारण बन सकता है. अत्यधिक सेवन से शरीर में पानी की कमी और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन हो सकता है. इसमें साइट्रिक एसिड के अलावा कुछ मात्रा में ऑक्सलेट भी होता है. बहुत ज्यादा नींबू का सेवन करने से कुछ व्यक्तियों में क्रिस्टल के रूप में ऑक्सलेट जमा हो सकता है, जिससे किडनी स्टोन बनने का खतरा बढ़ जाता है.
6/8

कुछ रिसर्च में यह भी सामने आया है कि नींबू पानी का बहुत ज्यादा सेवन हड्डियों को कमजोर कर सकता है.
7/8

हर चीज की तरह नींबू का भी सेवन संतुलित मात्रा में ही करना चाहिए. न्यूट्रिशनिस्ट अक्सर सलाह देते हैं कि उबलते या बहुत गर्म खाने में नींबू का रस न मिलाएं, क्योंकि विटामिन सी गर्मी के प्रति संवेदनशील होता है और उसके न्यूट्रिएंट्स कम हो सकते हैं. खाना पकने के बाद या हल्का ठंडा होने पर नींबू डालें.
8/8

दाल या हरी सब्जियों में नींबू का रस मिलाने से आयरन और दूसरे न्यूट्रिएंट्स का अब्जॉर्प्शन बेहतर होता है और दाल पचने में भी आसान होती है. नींबू बेशक एक हेल्दी और स्वादिष्ट इंग्रेडिएंट है, लेकिन इसका सोच-समझकर इस्तेमाल करना जरूरी है. अपनी बॉडी को सुनें और अगर कोई परेशानी महसूस हो तो एक्सपर्ट से सलाह लें.
Published at : 15 Jul 2025 06:50 PM (IST)
और देखें























